Up Ghaziabad News: हरियाली के लिए दौड़ा गाजियाबाद! पर्यावरण और स्वास्थ्य को समर्पित ग्रीनाथॉन में उमड़ा जनसैलाब
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार सुबह ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ ग्रीनाथॉन का भव्य आयोजन किया।
Up Ghaziabad News: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार सुबह ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ ग्रीनाथॉन का भव्य आयोजन किया। सिटी फॉरेस्ट, राजनगर एक्सटेंशन से शुरू हुई इस हरित पहल में हजारों की संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
पढ़े : CM Yogi Adityanath: कानपुर मंडल बनेगा विकास का अग्रदूत
सुबह 5 बजे जुम्बा और भांगड़ा की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन सहित विभिन्न श्रेणियों की दौड़ आयोजित की गई। दौड़ का मार्ग सिटी फॉरेस्ट से एलिवेटेड रोड तक निर्धारित किया गया था, जहां प्रतिभागियों ने प्राकृतिक वातावरण के बीच दौड़ते हुए हरियाली का सजीव अनुभव किया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और लोगों की भागीदारी
आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग ने रूट डायवर्जन और यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को थीम आधारित टी-शर्ट, प्रशस्ति पत्र, पदक और उपहार भी भेंट किए गए।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
वृक्षारोपण और प्रेरक संदेश
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिटी फॉरेस्ट का हरित वातावरण और वहां की पक्षियों की चहचहाहट रही, जिसने प्रतिभागियों को प्रकृति से जोड़ा। आयोजन के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण-संरक्षण का संदेश और भी प्रभावशाली ढंग से सामने आया।
गाजियाबाद को ग्रीन बनाने का संकल्प
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि “ग्रीन गाजियाबाद मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से यह आयोजन विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।”
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV