नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी गयी है। उन्होने इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। DWC Chief को यह धमकी उनके द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (आईबी) को फिल्म निदेशक साजिद खान के खिलाफ चिठ्ठी लिखने पर मिली है।
DWC की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 10 अक्टूबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होने रियलटी शो बिग बॉस के प्रतिभागी फिल्म प्रोड्यूर साजिद खान को इस शो से बाहर करने की मांग की थी।
DWC अध्यक्ष का कहना था कि साजिद खान के खिलाफ 10 से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण व अश्लील व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं। ऐसे में साजिद खान जैसे व्यक्ति को बिग बॉस से बाहर किया जाना चाहिए।
यह भी पढेंः जम्मू-कश्मीरः एक साल से रह रहे लोग बन सकेंगे मतदाता, 15 अक्टूबर से होंगे नये पंजीयन
स्वाति मालीवाल का कहना है कि इस शो को लाखों परिवार देखते हैं। महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के छवि वाले व्यक्ति को इस शो में जगह देने से महिलाओं का मनोबल कमजोर होगा। इसलिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस शो के निर्माताओं को साजिद खान को तुरंत बाहर करने का आदेश देना चाहिए।
DWC Chief ने कहा कि इस पत्र लिखने के बाद से उन्हें इंस्टाग्राम पर रेप करने की धमकी मिल रही है। उन्होने दिल्ली पुलिस के लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।