ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Dengue Virus Update: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर लगा ब्रेक, दिल्ली समेत कई राज्यों में डेंगू का कहर बरकरार

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों (Corona Dengue Virus Update) में मामूली कमी दर्ज की गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2,139 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, मंगलवार को महामारी के 1,957 मामले दर्ज किए गए थे. मंत्रालय ने ये भी बताया कि इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की जान भी गई है. बीते 24 घंटे में केरल में सबसे 4 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के मामले (Corona Dengue Virus Update) भले ही बढ़े हो, लेकिन एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,208 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 27,374 से कम होकर अब 26,292 हो गए हैं. कुल मामलों के एक्टिव केस का 0.06% है. कोरोना का रिकवरी दर 98.76% हो गया है. डेली पाजिटिविटी दर 0.81% है. साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.13% है. देश में कोरोना के मामले बढ़कर अब 4 करोड़ 46 लाख 18 हजार 533 हो गए हैं. वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 63 हजार 406 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 835 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

देश में 102.65 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Corona Dengue Virus Update) की पहली खुराक दी जा चुकी है. 94.90 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 21.53 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज लगाई जा चुकी है. कोविन एप पर मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,93,352 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- Women’s Periods Problem: क्यों होता है पीरियड्स टाइम लड़कियों के ब्रेस्ट में दर्द? जानें कारण और बचने के उपाय

भयावह बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान में डेंगू (Corona Dengue Virus Update) और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत से 60 लाख मच्छरदानी खरीदने को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के लिए मच्छरदानी खरीदने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ग्लोबल फंड के तहत मुहैया कराए गए फंड का इस्तेमाल करेगा. पाकिस्तान में जून के मध्य में हुई मूसलाधार बारिश से भयंकर बाढ़ आ गई थी, जिसमें अब तक 1,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3.3 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बाढ़ में पाकिस्तान का एक-तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया.

हिसार में डेंगू (Corona Dengue Virus Update) के कुल मामले बढ़कर 235 पर पहुंच गए है. अब तक 1709 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं. कुल 235 में से 208 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में डेंगू के 26 सक्रिय मरीज हैं. दिल्ली में डेंगू के अब तक मिले 1258 मरीज मिल चुके है.

पटना सहित पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 24 नये मामले दर्ज किये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 114 हो गयी है. सबसे ज्यादा 13 संक्रमित पटना में हैं. मंगलवार को कुल 37,373 नमूनों की जांच की गयी. सक्रिय मरीजों में सबसे अधिक पटना में 69 इलाजरत हैं. वहीं 30 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button