Heart Attack Problem: इस वजह से बढ़ रही हैं हार्ट अटैक की परेशानियां, डॉक्टरों ने भी किया है चौकाने वाला खुलासा
कोविड के बाद हार्ट अटैक (Heart Attack Problem) से होने वाली मौतों ने लोगो को डरा दिया है। पिछले कुछ समय से पूरे देश में हार्ट अटैक से अपनी जान गवाने वालो की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। डांस करते हुए, जिम में एक्सरसाइज करते हुए, रामलीला करते हुए अचानक ही दिल धड़कना बंद कर देता है। थोड़ी देर पहले जो व्यक्ति बिलकुल ठीक होता है अचानक उसकी मौत हो जाती है। ये घटनाएँ अब आये दिन देखने और सुनने को मिल रही है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रामलीला के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक (Heart Attack Problem) से मौत हो गई। ऐसी ही एक घटना यूपी के फतेहपुर में भी हो चुकी है जब रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे 50 वर्षीय कलाकार की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। कुछ दिन पहले भी जम्मू के विश्नाह तहसील में जागरण करते समय 19 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। हार्ट अटैक से होने वाली मौत की घटनाओं ने आम जनता में एक बड़ी दहशत पैदा कर दी है।
इन कारणों से बढ़तें है हार्ट अटैक के खतरें
हार्ट अटैक (Heart Attack Problem) के मामलो में लोगो को संभालने और बचने का मौका तक नहीं मिल पाता है। किसे, कब, कहाँ और कैसे अचानक से चलते फिरते, सोते-जागते, नाचते-गाते या कोई काम करते हुए किसको कब हार्ट अटैक आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पहले 40 या 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ही हार्ट अटैक के मामले सामने आते थे। मगर पिछले माह में जम्मू से लेकर गुजरात और यूपी तक ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां हार्ट अटैक से मरने वालों की उम्र 19 और 21 के आसपास ही थी। इस तरह अचानक से युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ने की कोई तो वजह होगी।
यह भी पढ़ें: Corona Dengue Virus Updates: नहीं थम रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, डेंगू ने बढ़ाई चिंता
वैज्ञानिको का चौकाने वाला खुलासा
एक्सरसाइज करने वाले लोगों, खिलाड़ियों, हंसने-हंसाने वालों और गीत-संगीत से जुड़े लोगों को हो रहे हार्ट अटैक से लोगों के दिल में डर बैठता जा रहा है। आमतौर पर माना जाता है कि वर्कआउट करने वालों, व्यायाम करने से , गीत-संगीत, खेल और खुश रहने वाले लोगों में हार्ट अटैक आने का खतरा दूसरे लोगों के मुकाबले बहुत कम होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से इन्हीं क्षेत्रों से जुड़े युवा लोगों में हार्ट अटैक के मामलों ने अब इस अवधारणा को भी झूठा बना दिया है।