नई दिल्ली: हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और सनातनी संतों ने मंगलवार को महरौली स्थित कुतुबमीनार में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्रीराम के नारे लगाये। उन्होने कुतुबमीनार का नाम विष्णु स्तंभ रखे और भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने भी मांग की है। वहां भारी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भारी संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे, जिनमें बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बस में भरकर दूसरे स्थान पर भेजा गया था।
इस धार्मिक आयोजन में शामिल एक धार्मिक गुरु का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहतित करने का नहीं है। आज मंगलवार है और इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ होता ही है। सनातनियों को पूजा पाठ करने का पूरा अधिकार है।
कुतुबमीनार के भूल-भुलैया में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले संतों में शामिल गुरु मां कंचन गिरि का कहना है कि कुतुबमीनार का प्राचीन संबंध सनातन धर्म से रहा है। यूनाइटेड हिन्दू अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कुव्वत-उल- इस्लाम मस्जिद के ढांचे में लगी मूर्तियों को हटाने की मांग की है। उनका आरोप है कि यहां गणेश जी की दो मूर्तियां उलटी लगी हुई हैं।
और पढ़े- भाजपा नेता तेजिन्दर सिंह बग्गा को बड़ी राहत, 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक
इस संबंध में राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के चेयरमैन तरुण विजय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखकर इन मूर्तियों को हटाने की मांग किये जाने से मामला गरमाया था। हिन्दू संगठनों का कहना है कि वे अपनी मांग से पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं, वे इसके लिए किसी भी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं।