उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगबड़ी खबर

किडनी चोरीः पथरी के आपरेशन ने नाम पर होमगार्ड की निकाल ली किडनी, आठ माह बाद मामले का पर्दाफाश

पीड़ित सुरेश बताते हैं कि ऑपरेशन के समय वह घर से आने वाले पैसों का इंतजार कर रहे थे। तभी निजी हॉस्पिटल स्टाफ ने उनसे कहा था कि पैसों की कोई चिंता मत करो। बस आप जल्दी से ऑपरेशन करवा लो। अब जब आठ महीने बाद पेट में फिर से दर्द उठा है, तो पता लगा है कि उनके पेट से लेफ्ट किडनी ही गायब है।

अलीगढ़। कासगंज के रहने वाले एक होमगार्ड को पथरी का आपरेशन कराना मंहगा पड़ गया। चिकित्सकों ने पथरी निकालने के बहाने होमगार्ड की किडनी ही निकाल ली। आठ माह बाद इस मामले का पर्दाफाश हुआ है।  

कासगंज निवासी होमगार्ड सुरेश चंद्र ने 12 अप्रैल 2022 को अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया था। अल्ट्रासाउंड टेस्ट में सुरेश चंद्र की लेफ्ट किडनी में स्टोन डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को सुरेश ने अलीगढ़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में किडनी स्टोन का ऑपरेशन कराया था।

अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट जिसमें होमगार्ड को उसकी लेफ्ट(बायीं) किडनी गायब होने का पता चला

अब आठ महीने बाद होमगार्ड सुरेश के पेट में फिर से दर्द हुआ। इस पर सुरेश ने फिर से कासगंज की उसी लैब में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया, जहां आठ महीने पहले टेस्ट कराया था। अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उनके पेट में लेफ्ट किडनी गायब थी।

यह भी पढेंः घर में ही मर्डरः गाजियाबाद में घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या

होमगार्ड सुरेश का कहना है कि अल्ट्रासाउंड टेस्ट की रिपोर्ट से साफ है कि पहली रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी थी। ऑपरेशन के बाद हुई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी गायब है। सुरेश ने बताया कि पहले जिस लैब में उन्होंने अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया था।

लैब के एक कर्मचारी ने उन्हें अलीगढ़ स्थित  एक निजी हॉस्पिटल में  शीघ्र ही ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। उसने अस्पताल मालिक का अपना परिचित बताते हुए, उन्हें पैसे की चिंता न करने की भी बात कही थी।

पीड़ित सुरेश बताते हैं कि ऑपरेशन के समय वह घर से आने वाले पैसों का इंतजार कर रहे थे। तभी निजी हॉस्पिटल स्टाफ ने उनसे कहा था कि पैसों की कोई चिंता मत करो। बस आप जल्दी से ऑपरेशन करवा लो। अब जब आठ महीने बाद पेट में फिर से दर्द उठा है, तो पता लगा है कि उनके पेट से लेफ्ट किडनी ही गायब है।

पीड़ित होमगार्ड सुरेश ने इसकी शिकायत कासगंज जिले के उच्चाधिकारियों से की है। उन्होने इस मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button