Swami Prasad Maurya: कुछ चौपाइयों के अंश का विरोध पूरे रामचरितमानस का विरोध नहीं हो सकताः मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमीयत उलेमा-ए- हिन्द के चेयरमैन मौलाना महमूद मदनी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मदनी ने कहा था कि जितना भारत मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, उतना महमूद का है। इस्लाम भारत की ही धर्म है, कहीं बाहर से नहीं आया है। मौर्य ने मदनी के बयान पर कहा कि जो जिस धर्म को मानता है, वह उस धर्म की तारीफ भी कर सकता है।
वाराणसी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (SP General Secretary) स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर फिर नया बयान दिया है। वह अपने पहले बयान पर कायम हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के अंश के विरोध को पूरे रामचरितमानस का विरोध नहीं माना जा सकता।
सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी अपने धर्म को सनातन बता सकता है। यह कोई बहस का विषय नहीं है । किसी भी व्यक्ति के अपने धर्म की तारीफ करना कोई गलत बात नहीं है। यहां तो भारत में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने धर्म को सनातन बताते हैं।
यह भी पढेंःDroupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ धाम का करेंगी दर्शन
स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमीयत उलेमा-ए- हिन्द के चेयरमैन मौलाना महमूद मदनी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मदनी ने कहा था कि जितना भारत मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, उतना महमूद का है। इस्लाम भारत की ही धर्म है, कहीं बाहर से नहीं आया है। मौर्य ने मदनी के बयान पर कहा कि जो जिस धर्म को मानता है, वह उस धर्म की तारीफ भी कर सकता है।
सपा महासचिव ने कहा कि इस्लाम धर्म पहले से था, ये इतिहासकार बताते हैं। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के अंश का विरोध रामचरितमानस का विरोध नहीं हो सकता। खुद के बारे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं हिन्दू हूं, मेरे सभी सर्टीफ़िकेट प्रमाणित करते हैं कि मै हिन्दू हूं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के एमएलए राकेश प्रताप सिंह के बयान पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने अपनी ही पार्टी के एमएसली राकेश प्रताप सिंह को पागल तक कह दिया। इन्वेस्टर्स समिट पर स्वामी प्रसाद का कहना था कि केन्द्र सरकार ने देश के सारे बन्दरगाह बेच दिए। सरकार ने रेलवे स्टेशन, बैंक और एयरपोर्ट तक बेच दिये हैं। सपा नेता ने कहा कि भाजपा जनता की कमाई को अपने चहेते अडानी और अंबानी को बेच रही है।