उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Horrific Road Accident: बारात से लौटते समय दो कारें आपस में भिड़ीं, पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

पुलिस का कहना है कि गांव निवाइच के रहने वाले कुलदीप, छोटू उर्फ अनुज, कल्लू पांडे व गांव पिपहरी निवासी उमेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों के नाम पिपहरी निवासी पंकज, छम्मू, सौरभ, साहिल निवासी निवाइच व दो अज्ञात हैं।

बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र बृहस्पतिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान की जान चली गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। ये सभी लोग चित्रकूट में हुई एक शादी समरोह में भाग लेकर दो कारों से अपने घरों को लौट रहे थे। तेज गति के कारण स्कार्पियो व बोलेरो का टकराना बताया गया है।

हादसे के बाद स्कार्पियो कार में फंसे लोगों को निकाले स्थानीय लोग व पुलिस


यह दुखद सड़क हादसा बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के पपरेन्द मोड़ पर घटित हुआ। इस घटना में दुर्घटना में मरने वाले और घायल पैलानी थाना क्षेत्र के गांव पिपरहरी और निवाईच के रहने वाले हैं। ये सभी लोग पैलानी थाना क्षेत्र के गांव निवाईच के रहने वाले राहुल पुत्र उदल सिंह की बारात में गये थे। ये लोग सुबह करीब चार बजे चित्रकूट के राजापुर गाँव में हुए शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

यह भी पढेंः Kanpur Mandouli Case: रुरा थानाध्यक्ष दिनेश गौतम निलम्बित, पीड़ित परिवार की वीडियो सामने आयी


पुलिस का कहना है कि गांव निवाइच के रहने वाले कुलदीप, छोटू उर्फ अनुज, कल्लू पांडे व गांव पिपहरी निवासी उमेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों के नाम पिपहरी निवासी पंकज, छम्मू, सौरभ, साहिल निवासी निवाइच व दो अज्ञात हैं।

अस्पताल में उपाचाराधीन घायल


तिंदवारी थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों को पहले स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बांदा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बारात में गये पांच लोगों के साथ सात मौत हो जाने पर गांव पिपरहरी और निवाईच में मातम छाया हुआ है, वहीं शादी वाले घर भी माहौल गमगीन सा है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button