ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

Excise Scam: जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, कोर्ट ने 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजा

दिल्ली सरकार ने पुलिस ने 21 नवबंर, 2021 को नई शराब नीति लागू किया गया था। इस मामले में जुलाई, 2022 को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट भेजी गयी थी, जिसमें शराब माफियाओं को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाया गया था। उपराज्यपाल ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी थी।

नई दिल्ली। दिल्ली का आबकारी नीति घोटाले के आरोपी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की होली अब तिहाड़ जेल में मनेगी। सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।


बता दें कि सीबीआई ने 26 फरवरी को उन्हें घंटों की पूछताछ के बाद दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने कोर्ट से उनकी पुलिस हिरासत मांगी थी, इस पर कोर्ट ने दो बार उन्हें सीबीआई को हिरासत में सौंपा था। सोमवार को मनीष सिसोदिया की पुलिस हिरासत अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढेंः UP Metro: ट्रक पर लादकर आगरा पहुंची यूपी मेट्रो की पहली ट्रेन, पूजा अर्चना के बाद हुआ उद्घाटन


बता दें कि दिल्ली सरकार ने पुलिस ने 21 नवबंर, 2021 को नई शराब नीति लागू किया गया था। इस मामले में जुलाई, 2022 को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट भेजी गयी थी, जिसमें शराब माफियाओं को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाया गया था। उपराज्यपाल ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी थी।


सीबीईआई ने इस मामले में 17 अगस्त, 2022 को दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ शराब घोटाले का मामला दर्ज किया था। करीब छह माह की जांच के बाद सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया किया और इसी मामले में वे 20 मार्च तक दिल्ली की तिहाड़ जेल नं.1 में बंद हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button