उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

मौलाना तौकीर का विवादित बयान – अशरफ और अतीक के साथ ही आजम के साथ हुए जुल्म का लिया जाएगा बदला

बरेली में चुनावी जनसभा के दौरान आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने एक विवादित बयान दिया है यह बयान तेजी के साथ वायरल हो रहा है फिलहाल रविवार की देर शाम फरीदपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने को लेकर जनसभा कर रहे थे इसी दौरान मौलाना तौकीर रजा ने एक विवादित बयान दिया है मौलाना ने कहा है कि माफिया अतीक असरफ की मौत का बदला लेने के साथ ही आजम खां के ऊपर हुए जुल्मों का बदला लेना है

मौलाना ने जनसभा के दौरान कहा है कि जो हश्र है इससे ज्यादा बत्तर होगा अगर अपने हालत को दुरस्त करना चाहते हो तो बदलो. मौलाना ने आगे कहा की मै अपने बारे मैं बताता हूं जब जहां भी जुल्म हुआ होगा मुसलमानों अगर तुम नहीं बदले तो इससे बुरा हश्र और होगा मुस्लिम वकहा

फरीदपुर के भूरे का गोटिया में रविवार की देर शाम करने गए थे अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए जनसभा के दौरान मौलाना ने पुलिस की मौजूदगी में अशरफ और अतीक के साथ ही आजम का साथ हुए जुल्म का बदला लेने का ऐलान किया है फिलहाल मौलाना किए हॉट स्ट्रीट किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button