कुलगाम: जम्मू-कश्मीर में फिर आंतकियों ने हिन्दू टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया है। यहां आंतकियों ने स्कूल में घुसकर हिन्दू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले दो सप्ताह के अंदर इस तरह की यह चौथी घटना है, जब आंतकियों ने हिन्दुओं की हत्या की है।
नई घटना कुलगाम के गोपालपोरा में हुई। आंतकवादी गोपालपोरा स्थित सरकारी हाईस्कूल में पहुंचे और वहां की शिक्षिका राजबाला को कई गोली मारीं। घायल अवस्था में शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजबाला जम्मू संभाग के सांबा की रहने वाली थीं। इस वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है और सर्च आपरेशन शुरु कर दिया है।
ये भी पढे़ं- गाज़ियाबाद में एक लाख के ईनामी बिल्लू दुजाना सहित दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
आंतकवादियों द्वारा इससे पूर्व में तहसीलकर्मी राहुल भटट की उनके के कार्यालय में घुसकर, टीवी कलाकार अमरीन भटट की उनके घर में जाकर और पुलिसकर्मी सफीउल्ला कादरी की उसके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर चुके हैं। हालांकि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आंतकवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है, इसके बाद भी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।