ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Ray Stevenson Death: RRR फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन

Ray Stevenson Death: आरआरआर मूवी रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है और ऑस्कर जीतने के बाद ये फिर से काफी सुर्खियों मे आई. इसी के बीच एक दुखद खबर आ रही है SS राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ में विलेन का किरदार निभाने वाले आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. हालांकि अभिनेता के निधन के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि रे स्टीवेन्सन ने SS राजामौली की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘RRR’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव रोल निभाकर काफी भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. राम चरण और जूनियर NTR स्टारर ये मूवी स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र भारतीय फिल्म है.

रे स्टीवेन्स के निधन पर शोक जताते हुए  RRR फिल्म मेकर SS राजामौली ने ट्वीट किया उन्होंने अपने Twitter handle पर ‘RRR’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की है. तस्वारो में  SS राजामौली और रे शॉट्स  सेट पर मस्ती करते  नजर आ रहे हैं. तस्वारो के साथ  फिल्म मेकर ने एक दिल को छू लेने वाला वाक्य लिखा था, ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा. रे स्टीवेन्सन सेट पर अपने साथ काफी Energy और वाइब्रेंसी लेकर आए. उनके साथ काम करना प्योर जॉय था. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

आपको बता दें 25 मई 1964 को lisburn में जन्मे  रे स्टीवेन्सन 8 साल की उम्र में England चले गए और Bristol Old Vic Theater स्कूल में पढाई की एक्टर ने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन(Graduation) पूरी की और 90 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और TV शो में  रेग्युलर अभिनेता बन गए. उन्हें 1998 की फिल्म ‘the theory of light’ से सफलता हासिल की इस फिल्म में उन्होंने हेलेना बोनहम कार्टर के कैरेक्टर को अपनी वर्जिनिटी खोने में मदद करने के लिए गिगोलो का किरदार किया था.

Read Also: Aditya Singh Rajput Death: Spiltsvilla फेम आदित्य सिंह राजपूत की 32 साल की उम्र में मौत

अभिनेता रे स्टीवेन्सन ने HBO और BBC के रोम के सभी 22 एपिसोड में भी काम किया है.  हाल ही में  उन्होंने 1242: gateway to the west में केविन स्पेसी को बदलने के लिए साइन अप किया था जहां उन्होंने मंगोल सेना के खिलाफ खड़े हंगरी के पुजारी की भूमिका निभाई होगी.रे स्टीवेन्सन ‘Thor’ और उसके सीक्वल ‘Thor:The Dark World’ जैसी कई मार्वल मूवी में भी दिखाई दिए इनमें उन्होंने वोल्सटैग का किरदार निभाया था

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button