न्यूज़

मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज, सुवासरा विधानसभा में विनय जांगिड़ शर्मा की युवाओं में बढ़ रही लोकप्रियता

MP news in hindi:मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा के चुनाव कशमकश भरे होंगे। बाजी किसके हाथ लगेगी इसका पूवार्नुमान किसी को नहीं है। लिहाजा सत्ताधारी दल बीजेपी किसी तरह की चूक करने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ने का लगभग मन बना लिया है। राज्य में बीजेपी की लगभग दो दशक से सरकार है। बीच में लगभग सवा साल ऐसा आया था जब कांग्रेस के हाथ में सत्ता थी। लंबे अरसे से सत्ता की बागडोर बीजेपी के हाथ में होने के कारण पार्टी को एंटी इनकंबेंसी की चिंता सता रही है… इन सबके बीच पर्यावरण प्रेमी और बीजेपी नेता विनय जांगिड़ शर्मा का नाम इन दिनों काफ़ी चर्चा में है… वे लगातार सभाएँ कर रहें हैं और युवाओं का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है.. सुवासरा विधानसभा में उम्मीद है इस बार मुकाबला काफ़ी दिलचस्प होने वाला है.. ये कहना भी गलत नहीं होगा विनय की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व सोच विचार में जरूर जूता होगा

2018 विधानसभा चुनाव के समय सुवासरा में कुल 250621 मतदाता थे. जिसमें 128652 पुरुष और 121962 महिला मतदाता थें. 2018 चुनाव में कुल 207182 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी दुंग हरदीप सिंह 93169 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम नंदलाल पाटीदार 92819 वोट पाने के साथ हार गए. हार जीत का अंतर 350 वोटों का रहा.आपको बता दें की प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को विनय जांगिड़ शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सुवासरा के रहने वाले विनय जांगिड़ शर्मा अब तक लाखों घरों में कपड़े के बने थैले पहुंचा चुके हैं विनय जांगिड़ शर्मा ने 2017 से इस मुहिम के तहत अब तक लाखों घरों में कपड़े से बने थैले और तुलसी का पौधा पहुंचाया है. विनय का कहना है कि धरती को पोषण देना चाहिये, जो हम धरती को देंगे वही वापस मिलेगा, जैसे मोबाइल फोन जेब में रखने की आदत है वैसे ही अपने साथ थैला रखने की आदत सबको डालनी चाहिए.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button