Live UpdateSliderन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

जानिए क्या है अंतरिम बजट, वित्त मंत्री इसे कब पेश करेंगी, क्या है पूरा टाइम टेबल!

Latest News | India Union Budget Expectations 2024 - NWI

Budget 2024 Date and Time: केंद्रीय बजट पेश होने वाला है। अब इसे आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह अंत‍रिम बजट है। कई कारणों से यह इसलिए खास भी है। लोकसभा चुनाव से पहले उम्‍मीद की जा रही है कि वित्‍त मंत्री (Budget 2024 Date and Time) इसमें कई लोकलुभावन स्‍कीमों का ऐलान कर सकती हैं।

पूरा देश दिल थामकर बैठा है। बजट 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आने वाले बजट को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पारंपर‍िक हलवा समारोह भी हो गया है। यह बजट कई मायनों में अहम है। कारण है क‍ि इसे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश क‍िया जा रहा है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बजट पेश (Budget 2024 Date and Time) करेंगी। केंद्रीय बजट कब पेश होगा, कितने बजे होगा, आप बजट स्‍पीच को कहां लाइव देख पाएंगे? आइए, इस लेख के माध्यम इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

बजट 2024 कब आएगा?

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह पूर्ण बजट नहीं होगा। यह टेम्‍परेरी फाइनेंशियल प्‍लान या ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा। हर साल 1 फरवरी के दिन बजट पेश होता है। इस बार भी यही दिन बजट के लिए निर्धारित है।

अंतरिम बजट कितने बजे से शुरू होगा?

बजट पेश करने का समय आमतौर पर सुबह 11 बजे होता है। अंतरिम बजट (Budget 2024 Date and Time) भी इसी समय पेश होगा। लोकसभा में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी। इस बार का बजट खास है। कारण है कि यह लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पेश किया जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें इस पर टिकी होंगी। जनता उम्‍मीद करेगी कि सीतारमण रियायतों का पिटारा खोलकर उन्‍हें राहत देंगी।

केंद्रीय बजट को आप कहां देख पाएंगे?

केंद्रीय बजट को आप लाइव देख पाएंगे। इसे नीचे दिए गए चैनलों और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म (social media platform) पर देखा जा सकेगा।

दूरदर्शन

  • संसद टीवी
  • वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल
  • विभिन्न न्‍यूज चैनल
Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button