पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पंपोर क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक सब इंसपेक्टर को निशाना बनाकर उसे मौत की नींद सुला डाला। आतंकवादियों ने दरोगा को खेतों में गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद पुलिस आतंकवादियों की तलाश में जुट गयी है।
पुलवामा के पंपोर क्षेत्र के संबूरा में रहने वाले पुलिस सब इंसपेक्टर फारुख अहमद मीर शुक्रवार शाम अपने घर के पास खेतों में घूमने गये थे, जहां आतंकवादियों ने उनका पीछा कर घेर लिया और गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। फारुख अहमद मीर का शव उनके घर के पास ही धान के खेतों से बरामद हुआ है। बताया गया है कि फारुख अहमद मीर बटालियन 23 में तैनात थे।
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: इस दिन से शुरू होगी ‘अग्निपथ योजना” के तहत सेना में भर्ती,जाने सारे अपडेट ?
इससे पहले पिछले माह 24 मई को आतंकवादियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में सिपाही सैफुल्ला कादरी की उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी और आतंकवादियों की गोली से उनकी सात वर्षीया बेटी घायल हो गयी थी। हालांकि सुरक्षा बलों ने इस वारदात को अंजाम देने वालों को कुछ दिन बाद ही मुठभेड़ में मार गिराया था।
घटना के बाद सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस नें वारदात का अंजाम देकर फरार हुए आतंकवादियों की तलाश शुरु कर दी है। आला अफसरों ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही इन आतंकवादियों को इस नापाक हरकत को अंजाम देनी की सजा भुगतना होगा।