Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगराजनीति

Lok Sabha 4th phase Voting Percentage 2024: जाने 3 बजे तक UP में कहा हुआ कितने प्रतिशत मतदान

Voting is going on for 96 Lok Sabha seats in 10 states and union territories from 7 am on Monday. The future of 96 Lok Sabha seats of these 10 states and union territories

Lok Sabha 4th phase Voting Percentage 2024: 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। इन 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों का भविष्य सोमवार शाम 6 बजे तक EVM मशीनों में कैद हो हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीट, तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट शामिल हैं। इनके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ लोकसभा सीट, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान चल रहा है।

उत्तर प्रदेश की किन किन सीटों पर चल रहा है मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख और उन्नाव की लोकसभा सीट शामिल है, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता आज कर रहें है।

3 बजे तक का मतदान प्रतिशत आया सामने

दोपहर 3:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की सभी 13 लोकसभा सीटों पर कुल 48.41% मतदान हुआ है। जिसमें अकबरपुर की सीट पर 46.36 प्रतिशत मतदान, बहराइच की सीट पर 49.10% मतदान, धौरहरा की सीट पर 54.05% मतदान, इटावा की सीट पर 46.19% मतदान, फर्रुखाबाद की सीट पर 49.17% मतदान, हरदोई की सीट पर 47.99% मतदान, कन्नौज की सीट पर 51.73% मतदान, कानपुर की सीट पर 41.44% मतदान, खीरी की सीट पर 53.87% मैदान, मिश्रिख की सीट पर 47.01% मतदान, शाहजहांपुर की सीट पर 44.21% मतदान, सीतापुर की सीट पर 52.87% मतदान और उन्नाव की सीट पर 46.56% मतदान हुआ है।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button