Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगराजनीति

4th Phase Voting Percentage LokSabha 2024: देश भर में चौथे चरण में दर्ज किया गया 62.94 फीसदी मतदान, जानें क्या रहा समिकरण

4th Phase Voting Percentage LokSabha Election 2024: लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार चौथे चरण की सभी 96 सीटों पर 62 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, चौथे चरण में जिस सीट पर सबसे अधिक वोटिंग हुई वो है, पश्चिम बंगाल जहां 76.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ। जम्मू-कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत 36.88 फीसदी दर्ज हुआ।

चौथे चरण में  कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

वोटर टर्नआउट एप से मिली जानकारी के अनुसार, आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर आज 62.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत 76. 02%, आंध्र प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 68.12%, मध्य प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 68.86%, ओडिशा में वोटिंग प्रतिशत 63.85%, झारखंड में वोटिंग प्रतिशत 63.44%, तेलंगाना में वोटिंग प्रतिशत 61.54%, बिहार में वोटिंग प्रतिशत 55.92%, उत्तर प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 57.97%, महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत 52.93% और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत 36.88 फीसदी दर्ज हुआ।

इन राज्यों में देखी गई छोटी मोटी घटनाएं

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, चौथे चरण में ज्यादातर सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान पूरा किया गया है। हालांकि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ केंद्रों पर से हिंसा की कुछ छोटी मोटी घटनाएं सामने आई। यहां तक की पश्चिम बंगाल और ओडिशा से कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरें भी सामने आई है।

आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी और टीडीपी ने कुछ जगहों पर एक-दूसरे के खिलाफ हिंसा के भी आरोप लगाया है। इस दौरान  Yuvajana Sramika Rythu Congress Party (YSRCP) के विधायक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह एक मतदाता के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दुसरी तरफ हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर भी FIR दर्ज कर ली गई है। माधवी लता ने वोट डालने आई मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेहरा चेक करा, जिसके चलते उन पर केस दर्ज कर लिया गया है।

10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर डाले गए वोट

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 66.14%, 66.71% और 65.68 प्रतिशत दर्ज किया गया था। आज सोमवार 13 मई 2024 को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इन 96 सीटों पर 62.94% वोट दर्ज किए गए। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीट, तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट शामिल हैं। इनके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ लोकसभा सीट, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान चल रहा है।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button