Today Gujrat Headlines News Terrorists: सोमवार, 20 मई को गुजरात पुलिस (gujarat police) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट (ahemdabad airport) पर श्रीलंका के चार नागरिकों को हिरासत में लिया। एटीएस के अनुसार, उनमें से सभी आईएसआईएस आतंकवादी है। वो भारत में BJP और RSS के नेताओं पर हमले करने वाले थे. खबर ये भी है कि आतंकी फिदायीन हमले के लिए भी तैयार थे. आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने हथियार भी मिले थे
गुजरात पुलिस (Gujarat police) ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया है। लोकसभा चुनावों (loksabha election 2024) के दौरान देश में बड़े टारगेट के मकसद से आए आतंकियों को गुजरात ATS ने दबोचने में सफलता हासिल की है। चेन्नई (Chennai) के रास्ते हवाई मार्ग से अहमदाबाद पहुंचे आतंकियों को अनुमान भी नहीं था कि जिस फ्लाइट के लिए वे बोर्डिंग कर रहे हैं वह सीधे एटीएस के शिकंजे में ले जाएगी। एटीएस ने खुफिया इनपुट के बाद रेल, हवाई और सड़क मार्ग की मॉनीटरिंग की रही थी। ATS को जैसे ही पता चला कि चेन्नई से अहमदाबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 848 में में आतंकियों के नाम की पुष्टि हुई वैसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करते हुए इन्हें अरेस्ट कर लिया है। ATS ने आतंकियों से पूछताछ के बाद अहमदाबाद के छोटा चिलोड़ा एरिया से हथियार की बरामदगी भी की है। ATS अब यह पता लगा रही है कि श्रीलंका (srilanka) से चेन्नई (Chennai) के रास्ते अहमदाबाद पहुंचे इन आतंकियों को स्थानीय स्तर पर कौन मदद दे रहा था?
गुजरात (gujarat) के डीजीपी विकास सहाय के अनुसार, चारों आतंकवादी, मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंकाई नागरिक हैं। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि चारों अहमदाबाद क्यों आए थे और उन्होंने किन लोगों से बातचीत की थी।
डीजीपी के अनुसार, चारों एक ही पीएनआर पर इंडिगो विमान (indigo flight) में सवार हुए। पुलिस के अनुसार, चारों आतंकवादी चेन्नई से अहमदाबाद आए और यहां उतरे। चेन्नई (chennai) से रवाना होने वाले यात्रियों की सूची की समीक्षा करने के बाद, हमने उचित कार्रवाई की। चारों आतंकवादी हमला करने के इरादे से भारत आए थे और आईएसआईएस की विचारधारा का पालन करते थे। साथ ही, डीजीपी ने कहा कि इन लोगों ने 18 या 19 मई को रेल या विमान से अहमदाबाद (ahemdabad) जाने की योजना बनाई थी। हमने एक दल बनाया और सूचना मिलते ही उन्हें पकड़ने की योजना बनाई। दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और विमानों की यात्री सूची की जाँच की गई। चारों एक ही पीएनआर नंबर के तहत चेन्नई से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो (indigo flight) की एक ही फ्लाइट से आए थे।
सिर्फ आती है तमिल भाषा
डीजीपी के अनुसार पकड़े गए आतंकियों को सिर्फ तमिल भाषा आती है। ये चारों मूल कोलंबो के निवासी हैं। इनके पास से 2 मोबाइल फोन चारो के पासपोर्ट और इंडिया श्रीलंकन करेंसी तक मिली है। पुलिस के अनुसार इनके बैग से ISIS का फ्लैग मिला है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ये चारों फरवरी 2024 में अबू नामक व्यक्ति के संपर्क में आए जो मूलरूप श्रीलंकन है और काफी समय ये पाकिस्तान में रह रहा है। वह ISIS से जुड़ा था उसी ने भारत में हमले की साजिश बनाई थी। उसी के तरह ये श्रीलंका से पहले चेन्नई और फिर अहमदाबाद पहुंचे थे। डीजीपी ने कहा यह चारों काफी ज्यादा रेडिकलाइज हैं। ये ISIS के लिए सुसाइड बॉम्बर बनने को तैयार थे। अबू ने इन्हें 4 लाख रुपये दिये थे।
चिलोड़ा में मिली तीन लोडेड पिस्टल
ATS के हत्थे चढ़े आतंकियों से पूछताछ के बाद अहमदाबाद (ahemdabad) के नाना चिलोड़ा 3 पिस्टल कर बरामदगी हुई है। इन पिस्टल पर स्टार बना हुआ है। ये पिस्टल पाकिस्तान (Pakistan) में ही बनती है। पिस्टल में साथ 20 कारतूस भी मिले हैं। तीनों पिस्टल लोडेड थी। कारतूस पर FATA लिखा हुआ। ATS ने जिस पोटली से हथियार को बरामद किया है। उससे भी ISIS का फ्लैग भी मिला है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हथियार लेने के बाद इन्हें अबू द्वारा टारगेट दिया जाना था। गुजरात पुलिस के DGP के अनुसार पकड़े गए आतंकियों के नाम मोहम्मद नुसरत (33), मोहम्मद फारीश (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रशदीन (43) हैं। गुजरात एटीएस ने इन सभी के खिलाफ UAPA और IPC के तहत FIR दाखिल की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनके निशाने पर बीजेपी-आरएसएस का कोई बड़ा नेता हो सकता है।
आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narandra modi stadium) में 21 मई और 22 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के दो मैच (मंगलवार को क्वालीफायर और बुधवार को एलिमिनेशन राउंड) होने हैं। नतीजतन, खिलाड़ियों को अहमदाबाद लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
अहमदाबाद के 36 स्कूलों को 6 मई, 2024 को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले।
हालांकि, जांच के दौरान किसी भी स्कूल से कुछ भी अनुचित नहीं मिला। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahemdabad crime branch) ने दावा किया है कि संबंधित धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे।
पिछले साल गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से सूरत की एक महिला और श्रीनगर से चार युवकों को हिरासत में लिया था। इनमें एक विदेशी नागरिक भी था। चारों वैश्विक आतंकवादी समूह आईएसआईएस (के) से जुड़े थे। वे पिछले एक साल से एक-दूसरे से संपर्क में थे और देश छोड़कर आईएसआईएस में शामिल होने की फिराक में थे।