उत्तर प्रदेश

Up Saharanpur news: थाने में सुनवाई न होने पर दिव्यांग पत्नी को पीठ पर लेकर पति पहुंचा SSP कार्यालय

lets crack cet,today in history by nilesh sir,live majlis today in pakistan,today in history,imp polity questions,zakir iqbal hussain shah new majlis,new york state legislature,allama ali nasir talhara new majlis,last 6 months current affairs 2021,static gk question,zakir syed iqbal hussain shah,zakir sain qaiser abbas malang,zakir waseem abbas baloch new majlis,zakir zain sajid rukan new mjlis,indian geography,majlis imam hussain,new york state senate

Up Saharanpur news: सहारनपुर के पुलिस लाइन में आज एक विकलांग महिला अपने पति की पीठ पर बैठ इंसाफ की आस में अपनी फरियाद लेकर एसएसपी दरबार पहुंची . महिला दो बजे के बाद एसएसपी विपिन ताड़ा के यहां कार्यालय पर पहुंची थी विकलांग महिला और उसके पति ने एसएसपी कार्यालय में बैठे पुलिस कर्मियों को अपना शिकायती पत्र दिया . एसएसपी कार्यालय से बाहर आते ही विकलांग पत्नी रामबतेरी और उसके पति ने बताया की सहारनपुर थाना गागलहेड़ी के ग्राम कूसानी का है। रामबतेरी विकलांग महिला का देवर का लड़का और उसके परिजन इस विकलांग महिला व उसके पति से आये दिन मारपीट करते हैं।

वही थाना गागलहेड़ी में कई बार गुहार लगाने के बाद भी महिला को कोई इंसाफ नही मिला जिससे दुखी होकर आज महिला इंसाफ की गुहार लेकर सहारनपुर एसएसपी दरबार पहुंची और थाना प्रभारी थाना गागहलेडी पुलिस पर आरोप लगाए की हमारी वहा सुनवाई नही होती और वो हमारी मदद नही करते उन लोगो को बुलाया जाता है फिर छोड़ दिया जाता है हर दूसरे दिन वो लोग मुझे और मेरे पति के साथ फिर मारपीट करते है हम लोग रोज रोज थाने के चक्र लगा कर थक गए आज आने में लेट हो गए है तो कप्तान साहब नही मिले अंदर शिकायती पत्र दिया है. एसएसपी को अपना प्रार्थना पत्र दिया और इंसाफ की गुहार लगाई. वही सवाल या निशान उठता है कि विकलांग लोगों की सुनवाई नहीं होने पर क्या सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताड़ा ऐसे थाना प्रभारी में कार्रवाई करेंगे या नहीं ये आने वाला समय बताएगा या फिर विकलांग महिला के साथ मारपीट करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही होती है या नही

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button