SliderSocial Mediaउत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

Viral Video:ब्‍यूटी पार्लर में तैयार होने गई थी दुल्‍हन, सिरफिरे ने मारी गोली

Viral Video: The bride was getting ready in the beauty floor, a madman shot her

Viral Video: सोशल मीडिया आजकल जिंदगी का एक अटूट हिस्सा बन चुका है। इस जनरेशन की बात करें तो ऐसा कोई नहीं है जो सोशल मीडिया पर ना हो या कोई सोशल मीडिया यूज नहीं करता है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हर एक इंसान को वायरल होने का मौका देता है। इसके अलावा कई ऐसी घटनाएँ भी होती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर ऐसी जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाए। इस फोटो को देखने के बाद हर कोई आश्चर्य में है कि कोई ऐसे कैसे कर सकता है।


दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है जहां शादी के दिन दुल्हन ब्यूटी पार्लर में तैयार होने जाती है उसी दिन ब्यूटी पार्लर में घुसकर उसकी हत्या कर दी जाती है। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हत्या करने वाला अभी तक फरार है। इसी बीच हत्या का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे वह चेहरे पर गमछा बांधकर ब्यूटी पार्लर के बाहर पहुंचता है और फिर ब्यूटी पार्लर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसता है और दुल्हन को गोली मारने के बाद मौके से पैदल ही भाग जाता है। इस पूरे मामले में दूल्हे ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
दरअसल पूरी खबर 23 जून की रात की है जहां सिपरा बाजार थाना क्षेत्र में एक शादी हो रही थी जहां दुल्हन शादी से पहले सजने के लिए ब्यूटी पार्लर में गई लेकिन वहां एक युवक ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ खास दिख रहा है कि वह मुंह पर गमछा बांधते हुए हाथ में उसके तमंचा है और ब्यूटी पार्लर के पास पहुंचता है।

वह पहले तमंचे को लोड करता है फिर ब्यूटी पार्लर के अंदर जाता है दुल्हन काजल को बुलाता है यह देखकर पार्लर में काम करने वाली महिला उसे बाहर कर देती है और दरवाजा बंद कर देती है। युवक की पीठ पर एक बैग भी नजर आ रहा है। जब ब्यूटी पार्लर के अंदर नहीं घुस पता है तो सिरफिरे युवक ने जबरदस्ती पार्लर के दरवाजा खोलता है फिर अंदर जाता है बाद में काजल को गोली मारकर पार्लर से निकल जाता है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में युवक का मुंह बंधा हुआ है जिसे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

वहीं गोली लगने के बाद दुल्हन मौके पर ही घायल हो जाती है, उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया जाता है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल सार्वजिनक जगह पर गोलीबारी करने का, सवाल आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था का, सवाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई सुराग न मिल पाने का। वहीं मामले में एसएसपी राजेश ने बताया कि जिस लड़की को गोली मारी गई और जिसने गोली मारी है वह दोनों एक दूसरे को जानते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button