न्यूज़बिहार

महिला शिक्षा को लेकर नीतीश के बयान पर महिला आयोग सख्त !

Bihar News Nitish Kumar: राजनीतिक खेल कब और किस बात पर शुरू होगा और किस बात पर अंत होगा यह कौन जानता है। मंगलवार को नीतीश कुमार सदन में जातीय गणना पर बात कर रहे थे। वे थोड़े बहकते हुए महिला शिक्षा की अहमियत और सेक्स एजुकेशन पर बोलने लगे। यह जरूर है कि बोलते बोलते वे थोड़े बहक गए लेकिन कोई ऐसी बात भी नहीं थी जिसे आज के लोग नहीं करते हैं। लेकिन यह तो राजनीतिक मुद्दा बनना ही था। बीजेपी के लोगों ने इसे मुदा बनाया और नीतीश की बढ़ती उम्र को लेकर कई तरह की टिप्पणियां होने लगी। लकिन अब महिला आयोग ने भी नीतीश के बयान पर संज्ञान लिया है। आयोग ने नीतीश से माफ़ी मांगने की बात कही है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि उन्हें देश की महिलाओं से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने जिस अंदाज में जो कुछ भी कहा है उससे देश की महिलाओं का सिर शर्म से झुक गया है। यह खेल और भी आगे चल सकता है। पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी इस मुद्दे को किसी और तरीके से भी आगे ले जा सकती है क्योंकि बीजेपी का आईटी सेल कुछ करने में सक्षम है। लेकिन नीतीश के साथ भी इंडिया गठबंधन के लोग खड़े हो गए हैं।

Also Read: Latest Hindi News Politics। Political News in Hindi

तेजस्वी यादव ने उनका बचाओ करते हुए नीतीश के बयान को सेक्स एजुकेशन से जोड़कर विपक्षी दलों पर हमला किया है जबकि कांग्रेस की विधायक ने नीतीश के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा क्या कहा कि हाला हो रहा है। उन्होंने जो भी कहा है वह सेक्स एजुकेशन के दायरे में ही कहा है और यही कहा है कि पढ़ी लिखी महिलाये आबादी को नियंत्रित कर सकती है। लेकिन अब इस खेल को बिहार के गांव -गांव तक पहुंचाने की कहानी रची जा रही है ताकि नीतीश को अपमानित किया जा सके। बीजेपी ने नीतीश से इस मुद्दे पर इस्तीफे की भी मांग की है। लेकिन जानकार तो अब यह भी कह रहे हैं कि मोदी के सरकार में जिस बीजेपी सांसद पर देश की महिला पहलवानो ने यौन शोषण का आरोप लगाया लेकिन उसका तो कुछ हुआ नहीं। और नीतीश कुमार अगर बोलते समय शब्दों के चयन से बहक गए तो उनका मान मर्दन किया जा रहा है। बीजेपी को लग रहा है कि इससे उसे चुनावी लाभ मिल सकता है। असली बात तो यह है कि जिस तरह के खेल को नीतीश आगे बढ़ा रहे हैं उससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ी हुई है। नया आरक्षण का खेल बीजेपी को भारी पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव में इसका बड़ा असर होने वाला है। बीजेपी की असली परेशानी यही है। इसी वजह से बीजेपी नीतीश बदनाम करने पर तुली हुई है।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button