Weatherट्रेंडिंग

Weather Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा आपके राज्य का हाल

Warning of heavy rain in many parts of the country, know how the condition of your state will be in the next 2 days.

Weather Update: मानसून ने दस्तक दे दी है। लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हल्की-फुल्की बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है। देश के कई हिस्सों में दो-तीन दिनों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। दिल्ली – एनसीआर में भारी बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। फिलहाल मानसून के दस्तक ने लोगों में गर्मी से बेचैनी कम कर दी है।

मौसम विभाग की मानें तो कुछ राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है। ऐसे में आईएमडी ने इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए रेड अलर्ट तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आइये जानते हैं अगले दो दिन मौसम का कैसा रुख रहने वाले हैं।

इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज 2 जुलाई को उत्तराखंड, असम और मेघालय में भारी बारिश के आसार हैं। इन राज्यों में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने वाली है। इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो अगले दो दिन अच्छी बारिश होने वाली है।

इन राज्यों में कल होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। 3 जुलाई यानी की कल देश के 10 राज्यों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इन दस राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। इन राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और इसी के साथ इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

4 जुलाई को देश का मौसम कैसा रहने वाला है?

पिछले एक महीने से गर्मी से लोगों के हाल बेहाल थे। मॉनसून आने से पहले कुछ राज्यों में हल्की बूंदा-बांदी हुई जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। कहीं गर्मी से राहत मिली तो कहीं हल्की बारिश ने पसीने वाली गर्मी को आमंत्रण दिया। उत्तराखंड, कर्नाटक, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 4 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा, लद्दाख, हरियाणा, दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में मौसम रहेगा सुहावना

आईएमडी ने 2-3 जुलाई तक दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और मौसम सुहावना रहने वाला है। वहीं बाकी 5 दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं न्यूनतम तापमान 28 से 26 डिग्री तक जताई जा रही है।

Written by । Pooja Bharti। Research Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button