SliderSocial Media

Viral Video: नकल करने के लिए बंदे ने बनाया प्लान, मगर खुल गई पोल, देखें Video

Viral Video: Man made a plan to copy, but exposed the truth, watch video

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होती है। कभी फनी वीडियो तो कभी स्टंट वाली तो कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाती है जिसे देखकर सबकी हंसी छूट जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर सबको स्कुल की लाईफ याद आ रही है जहां बच्चे कैसे नकल करने की कोशिश करता है। हालांकि यह काम तो सब ने अपने स्कूल लाइफ में जरूर किया होगा। इस नकल को लेकर हम सब के टिचर एक बात भी कहते थे और आपने भी बचपन से लेकर बड़े होने तक यह लाइन काई बार सुनी भी होगी ‘नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है।’

हमारे बड़े यह बात इसलिए भी कहते थे क्योंकि नकल करने में भी दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है जो काफी मुश्किल काम होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि नकल करते समय आपको यह ध्यान देना होता है कि कोई भी यह काम करते समय पकड़ ना ले नहीं तो डांट के साथ बेइज्जती भी झेलनी पड़ती है और इसी वजह से अकल की बात कही जाती है। मगर जो लोग नकल के समय अकल से काम नहीं लेते हैं,उसकी पोल खुलने में समय नहीं लगता है, जैसे की एक शख्स के साथ हुआ है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइये जानते है आखिर क्या है इस वीडियो में, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक लड़का हेडफोन लगाकर ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिए बैठा हुआ है जो इस समय आम बात है। इंटरव्यू लेने वाला शख्स उससे एक-एक कर सवाल पूछना शुरू करता है और हेडफोन लगाकर बैठा लड़का जवाब देना शुरू करता है जो रहा एक इंटरव्यू में होता है। सब कुछ काफी ठीक चल रहा था तभी इंटरव्यू लेने वाला शख्स को कुछ गड़बड़ लगा जिसके सुन कर आप सब दंग रह जाएंगे। दरअसल सारे सवाल के जवाब वह नहीं बल्कि उसका कोई दोस्त दे रहा था। जब भी शख्स उस लड़के से सवाल पूछा उसका दोस्त उस सवाल का जवाब देने लगता है। इंटरव्यू लेने वाले को इस बात का तब पता तब चला जब जवाब और शख्स के होठों की तालमेल नहीं दिख रही थी। दरअसल इंटरव्यू देने वाले लड़के का दोस्त सवाल का जवाब दे रहा था और वह बस होठ को हिला रहा था जिसे इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने पकड़ लिया और उसकी पोल खुल गई।

हालांकि वायरल हो रहा वीडियो कब का है और कहां का है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स ( जो पहले ट्विटर) पर @MallikarjunaNH नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जब तक यह खबर लिखा जा रहा था तब तक इस वीडियो को 2 मिलियन लोगों ने देख लिया था और लाईक भी कर रहे है। वहीं इस वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रकार से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह वीडियो को देखने के बाद के एक यूजर ने लिखा की पकड़ा गया ना तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इंटरव्यू में कभी नकल नहीं करनी चाहिए।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button