CM Yogi In Delhi: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे इस्तीफा, PM मोदी ने क्यों अचानक दिल्ली बुलाया?
CM Yogi In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। क्योंकि आज मंथन होगा, चिंतन होगा… लेकिन सभी की नजरें टिकी हुईं हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर…क्योंकि यूपी में जो सियासी नौटंकी चल रही है, उसके बाद से ये पीएम मोदी और सीएम योगी की पहली मुलाकात है। जिसमें यूपी में सियासी घटनाक्रम पर बातचीत होगी।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में होने वाली नीती आयोग की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, बृजेश पाठक की भी पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ खबर ये है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली आने से पहले लखनऊ में बैठक बुलाई थी, जिसमें बीजेपी के कई विधायक और डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में आज की मुलाकात पर पूरे भारत की नजरें टिकी हुई हैं।
क्या योगी आदित्यनाथ देंगे इस्तीफा ?
हिंदुस्तान की राजनीति में ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस्तीफा देंगे….दरअसल जो आज के हालात हैं उसके मुताबिक तो सीएम योगी आदित्यनाथ इस्तीफा नहीं देंगे। क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि हमें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। अब आज की मुलाकात पर ही आगे की सियासत तय हो पाएगी।