ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Kanhaiya Lal Murder Update :कन्हैया लाल की हत्या में बड़ा खुलासा, घर में घुसकर मारने की थी साजिश

उदयपुर : कन्हैया लाल की हत्या से पूरे देश में उबाल है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे हमलावर राज खोल रहे है। अब जांच में खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने दुकान के अंदर दर्जी कन्हैया लाल का सिर काटा, उनकी कुछ और ही प्लानिंग थी। दरअसल हमलावरों ने कन्हैया के घर में घुसकर उस पर हमले की योजना बनाई थी। मगर घर का ऐड्रस पता ना होने के कारण हमलावरों ने दुकान में घटना को अजांम दिया।

और भी पढ़े- Share Market Open: लाल निशान के साथ खुला बाजार, जानिए कितने अंक टूटा सेंसेक्स-निफ्टी?

जांच में हुए खुलासे से एक बात तो साफ हो जाता है कि दोनों ही हमलावर गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज लगातार कन्हैया लाल की हत्या को लेकर प्लानिंग बना रहे थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर जान से मारने की घमकी मिलने के बाद कन्हैया लाल ने कुछ दिनों के लिए अपनी दुकान बंद रखी थी। इसी दौरान आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी प्लानिंग घर में घुसकर हत्या करने की थी, लेकिन घर का पता नहीं मिलने से वो सफल नहीं हो सके। यही नहीं आरोपियों ने कन्हैया लाल के दुकान की कई दिनों तक रेकी भी की थी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button