Weatherट्रेंडिंग

Weather Update : मॉनसून की मार,हिंदुस्तान परेशान !

Monsoon hits, India worried

Weather Update : जुलाई का महीना खत्म होने को है….लेकिन मॉनसून की मार से आधा हिंदुस्तान परेशान है….पहाड़ से लेकर मैदान तक कुदरत का क्रोध जारी ….कहीं नदियां उफान पर है….तो कहीं सड़कों पर सैलाब है..सबसे खराब हालात उत्तराखंड में है…..यहां गंगोत्री धाम में गंगा और भागीरथी नदी लगातार उफान पर है….दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर से हालात बेहद खराब हैं…भारी बारिश के बाद गंगोत्री धाम में स्नान घाट सहित आसपास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं….महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बाढ़ के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है….कोल्हापुर के कई गांवों में बाढ़ ने लोगों की परेशानवी बढ़ा दी है….. कई जगहों पर कई फीट तक पानी भर गया है..सड़के, घर सभी जलमग्न हैं…. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी है…. बाढ़ जैसे हालात के कारण लोग पलायन करना शुरू कर चुके हैं..कुछ ऐसे ही हालात मध्यप्रदेश में भी है….विदिशा में बाढ से लोग परेशान हैं……विदिशा में बेतवा नदी उफान पर है…जिसके चलते रिहायशी इलाको में पानी घुस गया है……

केवल रिहायशी इलाके नही नहीं बल्कि भगवान को भी कुदरत के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है….विदिशा में मंदिर भी पूरी तरह जलमग्न हो गया…

पन्ना जिले में जोरदार बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं..आलम ये है कि नदी के तेज बहाव में एक बोलेरो कार तक बह गई….कार ड्राइवर की जान भी बाल-बाल बची…जब कार पानी बह रही थी तो ड्राइवर ने कूंदकर अपनी जान बचाई… वहीं.. इस दौरान नदी के पास मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी से कार को बांधकर खींचा…लेकिन नाकाम रहे…मध्य प्रदेश के बेतवा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं…..बारिश के बाद पूरे इलाके में पानी भर गया है….जिसके चलते कई मंदिर पानी में पूरी तरह से डूब चुके है…सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है…हालात इस तरह के हैं कि फ्लाईओवर के पीलर भी जलमग्न हो गया है..बाढ़ में डूबे कई मंदिरों से सिर्फ गुबंद ही दिखाई दे रहा

राजस्थान के कोटा में भी बारिश ने तबाही मचा रखी हैं…पार्वती और चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में पानी घुस गया और बाढ़ की स्थिति बन गई है…कोटा में लगातार तेज बारिश के बाद हालात खराब हो गये हैं…कोटा बैराज के 6 गेट खोलकर 51 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है…जिसके बाद आसपास के गांव में पानी भर गया है…

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button