UP Jhansi News: शराब बंदी के दिन भी खुलेआम बिकी शराब, बेचने का वीडियो हुआ वायरल
Liquor was sold openly even on the day of liquor ban, video of selling went viral
UP Jhansi News: झांसी में शराब बंदी के दिन भी खुलेआम शराब बेची गई ओर ऊंचे दामों में शराब को लेने वालो की लाइन जेसे राशन की दुकान की तरह दिखाई दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शराब लेने वालो में अधिकक्तर युवा थे।
झांसी में गांधी जयंती के दिन शराब की दुकान बंद थी। जिसको लेकर l जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए थे। लेकिन इसके बाद भी होटल हाइवे पर खुलेआम अग्रेंजी देशी सभी तरह की शराब बेची गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह शराब बेचने वाला व्यक्ति बेखौफ तरीके से खुलेआम शराब ऊंचे दामों और मनमाने तरीके से बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। जेसे की साहब की जेब में पूरा सिस्टम हो। फिलहाल उक्त वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए है की दुकान बंद है, लेकिन फिर भी दूसरे तरीके से सारी व्यवस्थाएं चालू है और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।