उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Lakhimpur Kheri News: 30 साल पहले मर चुके व्यक्ति की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन देने का आरोप

Accused of giving loan by making Kisan Credit Card on the land of a person who died 30 years ago

UP Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया हैं जहाँ बैंक कर्मचारियों ने तीस वर्ष पहले मृत किसान के नाम कृषि भूमि पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर तीन लाख रुपए का लोन पास करके निकाल दिया। जानकारी मिलने पर मृत किसान के पौत्र ने बैंक कर्मचारियों और बिचौलियों पर साँठ गाँठ करके निकाले गये लोन में हुए रुपयों का बंदरबाँट का आरोप लगाकर पुलिस को लिखित शिकायत की हैं।

पूरा मामला पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गाँव सुजानपुर स्थित आर्यावृत बैंक का हैं। तीस वर्ष पहले मृत हुए किसान के पोत्र आफ़िसर ने बताया कि उसका पुश्तैनी घर व कृषि भूमि गाँव कुतैहा घोड़ा घाट में था।यहाँ इनके बाबा सैफ़ू की तीन एकड़ कृषि योग्य भूमि थी जो बाढ़ में डूब गई थी। बाबा की मृत्यु तीस वर्ष पहले हो चुकी हैं।
पीड़ित आफ़िसर ने आरोप लगाते हुए कहाँ कि आर्यावर्त बैंक सुजानपुर में तीस वर्ष पहले मेरे मृत बाबा की कृषि योग्य भूमि पर बैंक कर्मियों और बिचौलियों ने साँठ गाँठ के चलते तीन लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर रुपयों का बंदरबाँट कर लिया।

पीड़ित युवक ने आरोपियों के ख़िलाफ़ करवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। वहीं बैंक शाखा प्रबंधक का कहना हैं कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं हैं यदि ऐसा कुछ हुआ हैं तो सिस्टम से बड़ी चूक हुई हैं। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button