उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

Up Bijnor News: गन्ना सहकारी समिति संचालक पद चुनाव में चले लाठी डंडे

Sticks used in the election for the post of Sugarcane Cooperative Society Director


Up Bijnor News: गन्ना सहकारी समिति के संचालक पद के चुनाव को लेकर दो समर्थकों के गुटों में पहले कहा सुनी हुई और उसके बाद सड़क पर जमकर लाठी डंडे और लात घुसे चले। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र से कुछ ही कदम की दूरी पर आपस में भिड़ गए दोनो गुट। किसी ने सरेआम फायरिंग होने की बात कहकर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैलादी।एसपी सिटी तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था देखी।इस मार पिटाई में तीन लोग घायल हो गए हैं।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।उसके बाद मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चलती रही।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर में 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गन्ना सहकारी समिति के संचालक पद के चुनाव को लेकर बिजनौर के नजीबाबाद मतदान केंद्र पर मतदान चल रहा था,कि इसी बीच मतदान केंद्र से कुछ कदम की दूरी पर प्रत्याशी समर्थक के दो गुट आपस मे भिड़ गए,देखते ही देखते दोनों गुटों में लाठी डंडे व लात घुसे चलने लगे आरोप है,इतना ही नही एक समर्थक के गुट ने फायरिंग भी कर डाली।

गनीमत ये रही कि फायरिंग के निशाने पर कोई नही आया,लेकिन अभी फायरिंग होने की पुष्ठि नही हुई है।इसको लेकर फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।झगड़े में तीन लोग घायल हुए है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के अफसरसंजीव वाजपेयी एसपी सिटी घटनास्थल पहुँचे।स्थिति को पूरी तरह काबू में किया गया।साथ ही मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रक्रिया शांति पूर्व ढंग से चलती रही।साथ ही पुलिस के अफसर झगड़ा करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए है।घटनास्थल पर फायरिंग हुई या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल करने में जुड़ गई है।वही देश दीपक पुलिस क्षेत्रअधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button