Sliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Modi Vows in Varanasi: पीएम मोदी ने किया एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने का ऐलान

PM Modi announced to bring one lakh youth into politics

Modi Vows in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में बड़ा ऐलान किया। देश को 6700 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम एक लाख ऐसे लोगों को राजनीति में लाने जा रहे हैं, जिनका राजनीतिक परिवारों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने परिवारवाद की मानसिकता को खत्म करने के लिए वाराणसी से अभियान की शुरुआत की।

अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा था। इस दौरे के दौरान उन्होंने आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और साथ ही शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं, वो खुलकर करके भी दिखाते हैं। हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। आज लाखों लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

पूरा देश दे रहा है दुआएं

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ट्रिपल तलाक से मुक्ति और महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसी का हक नहीं छीना है और गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम भी किया है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश एनडीए सरकार को उसके काम के लिए आशीर्वाद दे रहा है। हरियाणा में जब विधानसभा चुनाव हुए तो लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी उन्हें रिकॉर्ड वोट मिले।

पीएम मोदी ने भाई-भतीजावाद पर हमला करते हुए कहा कि भाई-भतीजावाद की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हो रहा है। इसलिए हमने एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाने का संकल्प लिया है, जिनका और उनके परिवारों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा।

किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं

उन्होंने कहा कि काशी के युवाओं को जितना संभव हो सके आगे आने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उनकी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है।

पीएम मोदी ने वाराणसी में किए गए अपने कामों का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी के सांसद के तौर पर जब वह यहां की प्रगति देखते हैं तो उन्हें बहुत संतोष होता है। हमने काशी को आधुनिक शहर बनाने का सपना देखा है और सबने मिलकर यह सपना देखा है।

उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ यहां विरासत को भी सहेजा जा रहा है। काशी रोप-वे जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण भी हो रहा है, और इसकी पहचान बाबा विश्वनाथ के दिव्य निवास से भी है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button