उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Ghaziabad News: खोड़ा थाना क्षेत्र में महिला से बदसलूकी! रसूखदार के भाई पर गंभीर आरोप…

Misbehavior with a woman in Khoda police station area: Serious allegations against the brother of an influential person, there may be obstacles in the path of justice,

Up Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र से आई एक घटना ने स्थानीय जनता में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। किराए पर रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंडल अध्यक्ष और बीजेपी के स्थानीय नेता राकेश गुप्ता के भाई, मुकेश गुप्ता ने उनके साथ छेड़छाड़ की। आरोप के अनुसार, मुकेश गुप्ता ने बाथरूम में महिला से जबरन बदसलूकी की, और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।

महिला ने हिम्मत जुटाते हुए खोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें स्पष्ट रूप से घटना का विवरण और आरोपित की पहचान बताई गई है। परंतु, मामला एक रसूखदार नेता के परिवार से जुड़ा होने के कारण स्थानीय प्रशासन पर दबाव महसूस हो रहा है। पीड़िता का दावा है कि उसे न्याय दिलाने की बजाय आरोपी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे न्याय की प्रक्रिया में रुकावटें आ सकती हैं।

अब सवाल यह है कि क्या स्थानीय प्रशासन सत्ता और प्रभाव के आगे झुकेगा, या फिर महिला को न्याय की राह दिखाएगा? जनता की नज़रें इस मामले पर टिकी हैं, और यह देखना बाकी है कि क्या कानून का पलड़ा सत्य और न्याय की ओर झुकेगा, या फिर रसूखदारों की सत्ता का असर यहाँ भी हावी होगा।

वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button