UP Jhansi News: झांसी में नाबालिग दारुबाज, पीकर मचाते उत्पात, वीडियो वायरल
Minor drunkard in Jhansi, creating ruckus after drinking, video goes viral
UP Jhansi News: इन दिनो झांसी में कम उम्र के लड़के भी नशे के आदि हो रहे हैं जो नशा करने के बाद शहर की गलियों में लड़ाई झगड़ा करते नज़र आ जाते हैं। ताजा मामला झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव से सामने आया है। जहां कुछ नई उम्र के लड़कों ने देर रात हंगामा किया। लड़के एक दूसरे के साथ बीच सडक पर उठा पटक करते दिखे। जिसका क्षेत्र के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया है।
भट्टा गांव शौचालय के पास मनोज शटरिंग के नाम से एक दुकान हैं जहां कुछ लड़के हंगामा करते वीडियो में साफ दिख रहे हैं। पहले यह दुकान में घुसने का प्रयास करते हैं जहां इनकी हाथापायी होती है इसके बाद दो गुट के लडके आपस में भिड़ जाते हैं। जिनके बीच सड़क पर मारपीट होती है। दुकानदार ने बताया है कि यह लड़के शराब के नशे में थे । जिन्होने दुकान में घुसकर मारपीट की, साथ ही उसकी दुकान से कुछ सामान भी गायब हुआ है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सदर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। और शायद पुलिस का सुस्त रवैया ही इन लोगों के हौंसले बढ़ाता है।