उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: बिजनौर विवेक कॉलेज में 45 वी नेशनल थ्रो बॉल चेम्पियनशिप का समापन

UP Bijnor News: बिजनौर विवेक कॉलेज में 45 वी नेशनल थ्रो बॉल चेम्पियनशिप का समापन


UP Bijnor News: विवेक काॅलेज में 45-वीं नेशनल थ्रोबाॅल चेम्पयिनशिप 2024 के अंतिम दिन महिला वर्ग मे कर्नाटकं ने तमिलनाडू को 2-0 से हराकर फाईनल अपने नाम किया. वही पुरुषवर्ग में कर्नाटक के मध्यप्रदेश ने 2-0 से मैच जीतकर फाइनल को अपने नाम कर लिया।पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कर्नाटक दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश तथा तृतीय स्थान पर आंध्रप्रदेश एवं तेलांगना रहे।

महिलावर्ग में प्रथम स्थान पर कर्नाटका, द्वितीय स्थान पर तमिलनाडू,तथा तृतीय स्थान पर तेलांगना एवं हिमाचल रहे। महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने विजेताओं को पुरुस्कृत तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुये महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है,एक टीम जीतती है,तो दूसरी हारती है,हमें इस से उपर उठकर अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिये।उन्होने सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दीं।


एशियन थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना ने विवेक काॅलेज की व्यवस्था की तरीफ करते हुये कहा कि अगर मौका मिला तो हम इंटरनेशनल थ्रोबाल चैंपियनशिप को बिजनौर में ही कराने का प्रयास करेगें।उन्होने प्रतियोगिता के सफलता के लिये अमित गोयल जी का आभार व्यक्त किया।


नेशनल थ्रो बाॅल फेडरेशन के अध्यक्ष एस मनी ने सभी विजेताओं को भविष्य के लिये शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि बिजनौर जैसे पिछड़े क्षेत्र में थ्रो बाल को बहुत ज्यादा विकसित किया जा सकता है।यहाॅ के खिलाड़ियों में बहुत ज्यादा पोटेशियल है।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ एशियन थ्रो बॉल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना, थ्रो बॉल फेडरेशन इंडिया के निदेशक एस मनी एवं सचिव आर गोविंद राज,महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल सचिव दीपक मिततल,धर्मेन्द्र अग्रवाल,अनिल शर्मा,डॉ0 एन के गुप्ता आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम का संचालन ज्योति शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के सभी प्राचार्यो एवं डॉ0 हितेश शर्मा,डॉ0 मुकुल कुमार,प्रदीप शर्मा,दिवाकर, मनोज शर्मा आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button