Sliderचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य-शहर

Maharashtra Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

सोनिया जी ने राहुल बाबा के नाम वाले विमान को 20 बार लैंड कराने की कोशिश की और 20 बार विमान क्रैश हुआ।

Maharashtra Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर बुधवार को कटाक्ष कर कहा कि ‘राहुल बाबा’ नाम का विमान पहले भी 20 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।”

जिंतूर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “सोनिया जी ने राहुल बाबा के नाम वाले विमान को 20 बार लैंड कराने की कोशिश की और 20 बार विमान क्रैश हुआ।” अब फिर से इसे महाराष्ट्र में 21वीं बार उतारने का प्रयास किया जा रहा है। सोनिया जी, कृपया ध्यान दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आपका राहुल विमान एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त होगा।”

विपक्ष के अघाड़ी (MVA) गठबंधन को अमित शाह ने “औरंगजेब फैन क्लब” कहा।

उन्होंने कहा, “अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) केवल तुष्टिकरण करना चाहता है। हम शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर चलते हैं और अघाड़ी के लोग औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं।”

उन्होंने आगे दावा किया कि अघाड़ी सरकार ने 4 हजार करोड़ रुपये की मराठवाड़ा वाटर ग्रिड योजना को रोक दिया है। “इस वजह से सूखाग्रस्त मराठवाड़ा को पानी नहीं मिल पा रहा है।”

उन्होंने कहा, “2019 में हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना को आगे बढ़ाने की पहल की लेकिन जैसे ही उद्धव ठाकरे की सरकार आई, इसे फिर रोक दिया गया… मैं कहता हूं कि यहां हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम हमारी महायुति सरकार करेगी।”

अमित शाह ने कहा कि 23 नवंबर को पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से महायुति सरकार बनेगी।

शाह ने कहा, “क्या आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा जानना चाहते हैं? मेरी बात ध्यान से सुनिए, (महा विकास) अघाड़ी का 23 नवंबर को सफाया हो जाएगा। 23 तारीख को पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से महायुति सरकार बनेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन करेगी।

उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड ने कई गांवों की जमीन को वक्फ की संपत्ति बता दिया है। इस संपत्ति में किसानों की जमीन ओर मंदिर भी शामिल है। हम इसमें (वक्फ अधिनियम) संशोधन के लिए बिल लाए, लेकिन राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे ने इसका विरोध किया।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button