चुनावन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य-शहर

Maharashtra Assembly Election 2024: पति जैकी भगनानी संग रकुल प्रीत सिंह ने डाली वोट, कहा- ‘ये आपका अधिकार’

पति जैकी भगनानी संग रकुल प्रीत सिंह ने डाली वोट, कहा- 'ये आपका अधिकार'

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly ) की 288 सीटों और झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर आज यानि बुधवार को वोटिंग चल रही है। अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लोग लगे हुए हैं। इस दौरान आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता, सोहेल खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रेम चोपड़ा, अनुपम खेर समेत कई सितारे अपने अनमोल अधिकार का प्रयोग करते दिखे। इस दौरान सबने वोटर्स से कीमती मत डालने की अपील की।

देश एक बार फिर चुनाव का माहौल बना हुआ है। लोकसभा (loksabha ) के बाद विधानसभा चुनाव (assembly elections) होंगे। महाराष्ट्र के अलावा झारखंड में भी चुनाव हो रहे हैं। लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डाल रहे हैं। ऐसे में मुंबई में भी पोलिंग बूथ पर सितारों को देखा गया।

आपको बता दें आज यानि 20 सितंबर को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) पति जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) संग वोट डालने पहुंचीं। ‘डॉक्टर जी’ अभिनेत्री ने कहा “यह हमारी जिम्मेदारी है, हम यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे पास समय नहीं है। आप अपने काम से समय निकालिए और वोट डालने जरूर जाइए। यह आपकी बड़ी जिम्मेदारी है।“

रकुल (Rakul) के पति और अभिनेता जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) ने अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा “ मैंने यंगिस्तान (film) में भी यही कहा था कि वोट डालने जरूर जाइए।“

अभिनेता और सलमान खान के भाई सोहेल खान ने वोट अपील करते हुए कहा , “मैं बस यही चाहता हूं कि जो भी बांद्रा आए, वह इसका उस तरह ख्याल रखे जैसा वह चाहता है।” वे उन लोगों का हिस्सा बन जाते हैं जो प्यार से बांद्रा आते हैं।

इस लिस्ट में आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता का नाम भी शामिल है। वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली के साथ कैमरे के सामने पोज दिया। इसके अलावा परेश रावल (paresh rawal), हेमा मालिनी (Hema Malini), राकेश रोशन (Rakesh Roshan), ईशा देओल (Esha Deol), कार्तिक आर्यन ( kartik aryan) समेत अन्य हस्तियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं और वोट डाला। महाराष्ट्र के 36 जिलों की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है।

वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल को अपना वोट डालने के लिए आते देखा गया। अभिनेता ने एक आरामदायक नेवी ब्लू पोशाक पहनी हुई थी। उंगली में स्याही लगवाने के बाद अभिनेता अपनी कार की ओर चले गए। जमनाबाई इंटरनेशनल स्कूल में अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ नजर आईं। अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने भी जमनाबाई इंटरनेशनल स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला।

Written by Prachi Chaudhary National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button