BlogSliderउत्तर प्रदेशराज्य-शहर

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित: सांसद चंद्रशेखर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित: सांसद चंद्रशेखर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

District Development Coordination Meet: विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद नगीना, एडवोकेट चंद्रशेखर ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करें ताकि इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और निर्देश

सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विकास, जनकल्याणकारी और निर्माणकारी योजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी हो सके। उन्होंने जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

 SEE MORE:  Latest News Today’s big news headlines

बैठक में सांसद ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लाभार्थियों की सूची तैयार कर इसे बुकलेट में शामिल करने का भी निर्देश दिया। डीडीयू-जीकेवाई योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने को कहा।

District Development Coordination and Monitoring Committee meeting held: MP Chandrashekhar gave important instructions

मध्यान्ह भोजन योजना पर विशेष जोर

सांसद ने मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

SEE MORE:  Latest News Today’s big news headlinesUttarakhand News Today Live   

प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

सांसद चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र लक्ष्यों को पूरा करें और योजनाओं को गरीब, वंचित तथा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक-दूसरे के पूरक हैं। उनके समन्वय से ही जिले का समग्र विकास संभव है।

प्रमुख विभागों की समीक्षा

सांसद ने ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, आवास एवं शहरी मामलों, और पंचायती राज मंत्रालय की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के कार्य आदेश जारी हो चुके हैं, उनका क्रियान्वयन शीघ्र पूरा किया जाए।

अधिकारियों को समन्वय का निर्देश


सांसद ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय जरूरी है और जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की प्रगति की नियमित जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने योजनाओं के संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने में जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी का आश्वासन


बैठक के समापन पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सांसद चंद्रशेखर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सांसद द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले को हर क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित


इस अवसर पर चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर पुलिस अधीक्षक (शहरी) संजीव वाजपेयी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, पीडी डीआरडी ज्ञानेश्वर तिवारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत उदय प्रताप, अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह बैठक विकास कार्यों की निगरानी और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। सांसद के निर्देशों से यह स्पष्ट हुआ कि सरकार की मंशा है कि विकास कार्यों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिले का हर क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में शामिल हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़  News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुना (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV 24X7  से।

Written By Naeem Ansari Bijnor Desk Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button