SliderTo The Pointट्रेंडिंगन्यूज़

Ramoji Foundation donates Rs 30 crore to ISB: रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये: अत्याधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण में होगी मदद

रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये: अत्याधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण में होगी मदद

Ramoji Foundation donates Rs 30 crore to ISB: शिक्षा और परोपकार के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रामोजी फाउंडेशन ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के हैदराबाद कैंपस को 30 करोड़ रुपये का दान दिया है। यह धनराशि एक अत्याधुनिक 430-सीटर ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए उपयोग की जाएगी। इस पहल से ISB की शिक्षा और रिसर्च क्षमताओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

ऑडिटोरियम से बढ़ेगी शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता


इस नए ऑडिटोरियम के निर्माण से ISB को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, रिसर्च सेमिनार, प्रतिष्ठित लेक्चर्स और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा मिलेगा। आईएसबी प्रशासन का मानना है कि यह सुविधा न केवल स्कूल की प्रतिष्ठा को और ऊंचा करेगी, बल्कि छात्रों और शोधकर्ताओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार साबित होगी।

आईएसबी की प्रतिक्रिया: दान की सराहना


आईएसबी बोर्ड के अध्यक्ष हरीश मनवानी ने इस दान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,
“हमारे दानदाताओं की उदारता ने आईएसबी को शिक्षा और रिसर्च के लिए विश्वस्तरीय संस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाई है। रामोजी फाउंडेशन का यह योगदान हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।”

आईएसबी के डीन मदन पिल्लुटला ने भी परोपकार और दान की भूमिका पर जोर देते हुए कहा,
“आईएसबी का इतिहास दान और परोपकार के जरिए आगे बढ़ने का रहा है। रामोजी फाउंडेशन द्वारा दिया गया यह योगदान न केवल हमारे बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि हम छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षण अनुभव प्रदान करते रहें।”

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस: वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान


आईएसबी* भारत का एक अग्रणी बिजनेस स्कूल है, जो हैदराबाद और मोहाली स्थित कैंपस से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) , एग्जीक्यूटिव एजुकेशन और डॉक्टरेट प्रोग्राम जैसे पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आईएसबी वैश्विक स्तर पर अपने इनोवेटिव मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए जाना जाता है। इसकी वर्ल्ड-क्लास फैकल्टी और लीडरशिप प्रोग्राम ऐसे लीडर्स तैयार करती है, जो ग्लोबल बिजनेस में अपनी पहचान बना सकें।

रामोजी फाउंडेशन का योगदान


रामोजी फाउंडेशन , रामोजी ग्रुप द्वारा 2012 में स्थापित एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट है, जो शिक्षा, कौशल विकास, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवा और खेलों के प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
फाउंडेशन ने पहले भी एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट , जीनोम फाउंडेशन , अक्षय पात्र , और बसवतारकम कैंसर फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित संगठनों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है।

इस दान के माध्यम से रामोजी फाउंडेशन ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है कि वह भारतीय शिक्षा और सामाजिक विकास में एक अहम भूमिका निभा रहा है।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button