पढ़ाई-लिखाईबिहार

Bihar Board Exam 2025 Class 10: बिहार बोर्ड की डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा तिथि 2025 जारी कर दी है। साथ ही, बिहार मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। BSEB द्वारा जारी शेड्यूल में बिहार बोर्ड क्लास 10 प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 और इंटरनल असेसमेंट के डेट भी बताए गए हैं।

Bihar Board Exam 2025 Class 10: Bihar board10वीं कक्षा की परीक्षा 2025 में 17 फरवरी से शुरू हो रही है। पूरा टाइम टेबल आ चुका है। इसके अलावा BSEB ऑफिशियल वेबसाइट (Official websites) biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने की डेट भी बताई गई है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा तिथि 2025 जारी कर दी है। साथ ही, बिहार मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। BSEB द्वारा जारी शेड्यूल में बिहार बोर्ड क्लास 10 प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 और इंटरनल असेसमेंट के डेट भी बताए गए हैं। प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन 21 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक तय है। बाकी का शेड्यूल और टाइम टेबल का PDF आगे दिया गया है।

बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम


समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Bihar Board Exam 2025 दो पालियों में आयोजित की जाएगी । Bihar Board Exam कक्षा 10 के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

BSEB एग्जाम डेट फर्स्ट शिफ्ट सेकंड शिफ्ट


17 फरवरी 2025 हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली (कोड- 101, 102, 103, 104) हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली (कोड- 201,202, 203, 204)
18 फरवरी 2025 गणित (110) मैथ्स (210)
19 फरवरी 2025 द्वितीय भारतीय भाषा (कोड- 10…) द्वितीय भारतीय भाषा (कोड- 20…)
20 फरवरी 2025 सामाजिक विज्ञान (111) सोशल साइंस (211)
21 फरवरी 2025 विज्ञान (112) साइंस (212)
22 फरवरी 2025 अंग्रेजी (सामान्य) इंग्लिश (जेनरल)
24 फरवरी 2025 ऐच्छिक विषय (कोड- 10…) इलेक्टिव सब्जेक्ट (कोड- 20…)

25 फरवरी 2025 व्यवसायिक ऐच्छिक विषय …..


अगले वर्ष होने वाली सभी बिहार बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल देखने के लिए आप नीचे बीएसईबी परीक्षा कैलेंडर 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:

बिहार बोर्ड 10th एडमिट कार्ड कब आएगा?


बिहार सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (Bihar Secondary Education Board ) ने जारी BSEB परीक्षा कैलेंडर 2025 में बताया है कि मैट्रिक एग्जाम (Matrix Exam) का ओरिजिनल एडमिट कार्ड (Original Admit Card) 8 जनवरी को जारी किया जाएगा। यानी एग्जाम शुरू होने से करीब 40 दिन पहले। छात्रों के पास इसे डाउनलोड करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक का समय होगा। ये प्रवेश पत्र (Admit card) सिर्फ उन विद्यार्थियों के लिए जारी किए जाएंगे जिन्होंने सेन्ट अप कर लिया होगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button