धर्म-कर्म

Pradosh Vrat 2025 Date List: यहां जानें साल 2025 में आने वाले सभी प्रदोष व्रत की डेट

हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को लोग प्रदोष व्रत रखते हैं। हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। जिस तरह एकादशी तिथि को पुण्य व्रत माना जाता है, उसी तरह प्रदोष व्रत को भी लाभकारी माना जाता है।

Pradosh Vrat 2025 Date List: साल 2025 के आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं ऐसे में आप अभी यह जान सकते हैं कि साल 2025 में जनवरी से लेकर दिसंबर में कौन कौन से डेट पर प्रदोष तिथि का व्रत किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष तिथि पर व्रत रखने से परिवार में सुख-शांति और धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है और सभी परेशानियां दूर होती हैं। आइए जानते हैं 2025 में प्रदोष व्रत की शुभ तिथियों के बारे में, जो जनवरी से दिसंबर के बीच पड़ती हैं।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को लोग प्रदोष व्रत रखते हैं। हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। जिस तरह एकादशी तिथि को पुण्य व्रत माना जाता है, उसी तरह प्रदोष व्रत को भी लाभकारी माना जाता है। साल में 24 या कभी-कभी 25 प्रदोष व्रत होते हैं, जिनमें से प्रदोष तिथि का व्रत महीने में दो बार मनाया जाता है क्योंकि एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई प्रदोष तिथि पर व्रत रखता है और भगवान शिव की विधिवत पूजा करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। और भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। आइए जानते हैं साल 2025 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक प्रदोष व्रत की डेट

यहां जाने प्रदोष व्रत की तिथि

11 जनवरी 2025, शनिवार पौष मास प्रदोष व्रत
27 जनवरी 2025, सोमवार माघ मास प्रदोष व्रत
9 फरवरी 2025, रविवार माघ मास प्रदोष व्रत
25 फरवरी 2025, मंगलवार फाल्गुन मास प्रदोष व्रत
11 मार्च 2025, मंगलवार फाल्गुन मास प्रदोष व्रत
27 मार्च 2025, गुरुवार चैत्र मास प्रदोष व्रत
10 अप्रैल 2025, गुरुवार चैत्र मास प्रदोष व्रत
25 अप्रैल 2025, शुक्रवार वैशाख मास प्रदोष व्रत
9 मई 2025, शुक्रवार वैशाख मास प्रदोष व्रत
24 मई 2025, शनिवार ज्येष्ठ मास प्रदोष व्रत
8 जून 2025, रविवार ज्येष्ठ मास प्रदोष व्रत
23 जून 2025, सोमवार आषाढ़ मास प्रदोष व्रत
8 जुलाई 2025, मंगलवार आषाढ़ मास प्रदोष व्रत
22 जुलाई 2025, मंगलवार सावन मास प्रदोष व्रत
6 अगस्त 2025, बुधवार सावन मास प्रदोष व्रत
20 अगस्त 2025, बुधवार भाद्रपद मास प्रदोष व्रत
5 सितंबर 2025, शुक्रवार भाद्रपद मास प्रदोष व्रत
19 सितंबर 2025, शुक्रवार आश्विन मास प्रदोष व्रत
4 अक्टूबर 2025, शनिवार आश्विन मास प्रदोष व्रत
18 अक्टूबर 2025, शनिवार कार्तिक मास प्रदोष व्रत
3 नवंबर 2025, सोमवार कार्तिक मास प्रदोष व्रत
17 नवंबर 2025, सोमवार मार्गशीर्ष मास प्रदोष व्रत
2 दिसंबर 2025, मंगलवार मार्गशीर्ष मास प्रदोष व्रत
17 दिसंबर 2025, बुधवार पौष मास प्रदोष व्रत

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking


प्रदोष तिथि का महत्व


हर मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की आने वाली त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव का प्रदोष व्रत किया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने पर सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और शिव धाम की प्राप्ति भी होती है। साथ ही इस व्रत के शुभ प्रभाव से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है और आरोग्य की प्राप्ति भी होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संतान सुख के प्रदोष तिथि का व्रत करना बहुत कल्याणकारी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष तिथि के दिन भगवान शिव सभी देवी-देवताओं की जय-जयकार के बीच कैलाश पर्वत के ऊपर रजत महल में देवी दुर्गा के सामने नृत्य करते हैं।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button