California Forest Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फैली भीषण आग, 16000 एकड़ तबाही-1500 इमारतें तबाह-30 हजार बेघर
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग अब और भी खतरनाक होती जा रही है। इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और कई फ्लाइट्स, स्कूल, कॉलेज और बैंक भी इसकी चपेट में आ गए हैं। आइए 10 पॉइंट्स में समझते हैं कि अमेरिका में लगी आग से क्या-क्या नुकसान हुआ है।
California Forest Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिल्स के पास लगी जंगल की आग ने अब भीषण रूप ले लिया है। इस आग में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 30000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। इसके अलावा हजारों इमारतें इस आग की चपेट में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी, जिसके बाद यह रिहायशी इलाकों में फैलने लगी। आइए 10 प्वाइंट्स में समझते हैं कि इस आग से कितना नुकसान हुआ है।
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग इतिहास की सबसे महंगी आग साबित हो सकती है। इस आग को बुझाने और इसके बाद होने वाले नुकसान की लागत अरबों डॉलर तक हो सकती है, यही वजह है कि ट्रंप ने इसे सबसे महंगी आग बताया है।
पढ़े : बांग्लादेश ने किया शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द, तो भारत ने की मदद
इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, 30 हज़ार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, जबकि कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। जबकि 50 हज़ार लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है। लोगों के घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। कई लोगों को तो अपना सामान घर से बाहर निकालने का भी समय नहीं मिला। इस आग की वजह से 1500 से ज़्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं।
पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में लगी आग तेजी से फैल रही है। इस आग में कैलिफोर्निया के पासाडेना शहर में एक यहूदी प्रार्थना स्थल जलकर खाक हो गया। इस आग की वजह से बैंक ऑफ अमेरिका के भी जलकर खाक होने की खबर है। हेलीकॉप्टर से पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग की चपेट में अब तक 16,000 एकड़ से ज्यादा जमीन आ चुकी है, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। अब तक कैलिफोर्निया के जंगलों में करीब 20 बार आग लग चुकी है। साल 2020 में ही 5 बार आग लग चुकी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लगातार बढ़ती जा रही आग ने अब उड़ानों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। एफएए ने लॉस एंजिल्स के जंगल की आग के पास उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि आग की लपटें बहुत ऊंची हैं।
लॉस एंजिल्स के जंगल की आग से कई हॉलीवुड सितारे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अब उन्हें इस बात की चिंता है कि इस आग में उनका लाखों डॉलर का घर बचेगा या नहीं, भले ही उन्होंने अपना घर खाली कर दिया हो।
कैलिफोर्निया में लगी आग की वजह से पैलिसेड्स के 3 स्कूल चपेट में आ गए हैं। इसकी वजह से कुछ स्कूल जलकर खाक हो गए हैं जबकि कुछ बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इनकी मरम्मत में काफी खर्च होने वाला है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस आग का असर नासा पर भी पड़ा है, नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से कई काम जो लंबे समय से चल रहे थे, उनमें देरी होगी।
पैसिफिक पैलिसेड्स में इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यहां हर मिनट 5 फुटबॉल मैदानों के बराबर जमीन नष्ट हो रही है। यह काउंटी अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला इलाका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स काउंटी में कम से कम 15 लाख लोगों की बिजली आपूर्ति सुबह तक ठप हो गई है। फायर बटालियन चीफ का कहना है कि तेज हवाओं के कारण कर्मचारी आग पर काबू नहीं पा पा रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV