UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV REBELS: देहरादून जिले में 34 बागियों पर कार्रवाई करेगी बीजेपी, निष्कासन की तैयारी तेज
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV REBELS: देहरादून जिले में बीजेपी ने निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 34 बागियों पर निष्कासन की तैयारी कर ली है। प्रदेशभर में 100 से ज्यादा बागियों ने नॉमिनेशन किया था, जिनमें से कई को मनाकर नामांकन वापस कराया गया, लेकिन कई अब भी मैदान में हैं। पार्टी ने 8 जनवरी तक बागियों को समर्थन वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन निर्देश न मानने वालों को अनुशासनहीनता के तहत छह साल के लिए निष्कासित किया जाएगा।
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV REBELS: उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपने अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए बागी प्रत्याशियों पर कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने देहरादून जिले में 34 ऐसे बागी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली है, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया। पार्टी ने इन बागियों को 8 जनवरी तक अपना समर्थन वापस लेकर बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने का अंतिम अवसर दिया था। लेकिन इसके बावजूद, कई बागी अभी भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। अब पार्टी ने इन सभी बागियों को निष्कासित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें: हरिद्वार में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को हार्ट अटैक, स्थिति स्थिर
100 से ज्यादा बागियों ने किया था नॉमिनेशन
उत्तराखंड निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती उन बागियों को नियंत्रित करना था, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में लगभग 100 से ज्यादा बागियों ने नामांकन किया था। इनमें से कई को समझाने और नामांकन वापस लेने के लिए बीजेपी ने व्यापक अभियान चलाया। पार्टी ने 8 जनवरी तक का अल्टीमेटम देकर स्पष्ट किया कि जो भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, उसे अनुशासनहीनता मानते हुए निष्कासित किया जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
देहरादून में 34 बागियों की सूची तैयार
देहरादून जिले में बीजेपी के तीन संगठनात्मक जिले आते हैं—महानगर, ग्रामीण, और कैंट। सबसे ज्यादा बागी प्रत्याशी देहरादून महानगर क्षेत्र में हैं। पार्टी ने मंडल स्तर पर इन बागियों की पहचान कर सूची तैयार की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुमोदन के बाद इन सभी का निष्कासन होगा।
मंडलवार बागियों की सूची
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल:
वार्ड 79: सुरेंद्र थापा, गोरखा प्रकोष्ठ गौरव चौहान (बूथ समिति सदस्य)
वार्ड 89: जय प्रकाश यादव, ईश्वर नेगी (बीजेपी कार्यकर्ता)
- जीएमएस नगर मंडल:
वार्ड 31: आदित्य नौटियाल की माता, जो मंडल महामंत्री युवा मोर्चा हैं
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
वार्ड 44: मंडल महामंत्री युवा मोर्चा अर्चना आनंद
- अंबेडकर नगर मंडल:
वार्ड 21: मंडल महामंत्री अभिषेक नौडियाल
वार्ड 22: महानगर कार्यकारिणी सविता ओबरॉय
वार्ड 23: मंडल युवा मोर्चा अनमोल राय
- केदार नगर मंडल:
वार्ड 82: मंडल उपाध्यक्ष विवेक डंगवाल
वार्ड 83: सोशल मीडिया सदस्य पीएम डिमरी
वार्ड 84: मंडल उपाध्यक्ष जोगेंद्र रावत
वार्ड 85: मंडल मंत्री सोबन चंद्र रमोला
- शिवालिक मंडल:
वार्ड 93: पूर्व पार्षद बीना रतूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन कुमार
- प्रेम नगर कांवली मंडल:
वार्ड 83: मंडल मंत्री अतुल बिष्ट
वार्ड 40: मंडल महामंत्री विनोद रावत
वार्ड 41: पूर्व पार्षद आशी भाटी, मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रीमा देवी
प्रदेश नेतृत्व का सख्त संदेश
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा, “पार्टी का संविधान स्पष्ट है। कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ता है, तो यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी। इस पर छह साल के निष्कासन का प्रावधान है।”
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिले के सभी अध्यक्षों से रिपोर्ट मंगाई है और सूची प्रदेश मुख्यालय को भेज दी गई है। अब प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद बागियों के निष्कासन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बागियों के लिए कड़ा संदेश
बीजेपी की इस कार्रवाई का उद्देश्य स्पष्ट है—अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के इस कदम से न केवल अन्य कार्यकर्ताओं को संदेश जाएगा, बल्कि चुनावी मैदान में भी अनुशासन और एकता का उदाहरण पेश किया जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV