UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: उत्तराखंड निकाय चुनाव: प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, दिग्गजों ने संभाला मोर्चा
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 23 जनवरी को होने वाली वोटिंग और 25 जनवरी को वोटों की काउंटिंग से पहले सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं को अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों से ताबड़तोड़ चुनावी गतिविधियों की खबरें आ रही हैं, जिससे पूरे राज्य में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है।
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। 23 जनवरी को होने वाली वोटिंग और 25 जनवरी को काउंटिंग से पहले राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं को अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में चुनावी गतिविधियां तेज हैं, और हर क्षेत्र में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है।
बेरीनाग: कैबिनेट मंत्री ने संभाला प्रचार का मोर्चा
बेरीनाग नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा के प्रचार को गति देने के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को मोर्चा संभाला। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार खिला धानिक के समर्थन में बना और भट्टीगांव वार्डों में जनसभाएं कीं। महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेरीनाग को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा देकर यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि खिला धानिक को मैदान में उतारकर भाजपा ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम किया है। रेखा आर्या ने महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए विभिन्न वार्डों का दौरा भी किया। अपने कुमाऊँनी संवाद से उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
भाजपा का जोश बरकरार
काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं और 23 जनवरी को पहले मतदान और फिर जलपान करें। दीपक बाली ने काशीपुर को चमकाने और विकसित करने का वादा करते हुए इसे मतदाताओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने वार्ड नंबर 6 हिम्मतपुर, वार्ड नंबर 5 शंकर पुरी, और वार्ड नंबर 15 देवपुरा बाजार सहित कई क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों का उद्घाटन किया और मतदाताओं से शहर के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
रामनगर: निर्दलीय पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल मैदान में
रामनगर में निकाय चुनाव में इस बार एक नया चेहरा सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर अपनी अलग पहचान बनाई है। एक दशक से पत्रकारिता कर रहे हाजी आसिफ इकबाल जनता के जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने अभियान में कहा कि रामनगर में अध्यक्ष नहीं, बल्कि सेवक का चुनाव होना चाहिए। हाजी इकबाल ने कहा कि रामनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और मालिकाना हक जैसी समस्याएं आज भी जस की तस हैं। उन्होंने पार्टियों के वादों को झूठा बताते हुए खुद को एक सेवक के रूप में पेश किया और मतदाताओं से समर्थन मांगा।
पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर: ठिठुरन बढ़ी, येलो अलर्ट जारी
निर्णायक मुकाबले की तैयारी
उत्तराखंड के हर क्षेत्र में निकाय चुनाव का प्रचार जोरों पर है। जहां भाजपा सत्ता में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के जरिए लोगों के असंतोष को भुनाने की कोशिश शुरू कर दी है। निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने एजेंडों के साथ मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
चुनाव का असर और महत्व
राज्य के सभी नगर निकायों में चुनावी चर्चा तेज है। प्रचार के इस दौर में हर पार्टी और उम्मीदवार अपने वादों के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। निकाय चुनाव न केवल स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में मतदाताओं की भूमिका इन चुनावों में निर्णायक साबित होगी।
23 जनवरी को होने वाली वोटिंग और 25 जनवरी को काउंटिंग के बाद ही यह तय होगा कि जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। फिलहाल, चुनाव प्रचार का यह जोश और जज्बा साफ करता है कि मुकाबला बेहद दिलचस्प और कड़ा होने वाला है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV