Sliderउत्तराखंडन्यूज़राज्य-शहर

IFS OFFICER PROMOTION: उत्तराखंड में IFS अफसरों के प्रमोशन को मिली हरी झंडी, डीपीसी के बाद कई नामों पर लगी मुहर

IFS OFFICER PROMOTION: उत्तराखंड में वन विभाग के आईएफएस अधिकारियों के प्रमोशन को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है, जिसका कई अधिकारियों को लंबे समय से इंतजार था। शासन में डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन प्रमोशन पर मुहर लगा दी गई है। यह फैसला अधिकारियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि और वन विभाग के कामकाज को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

IFS OFFICER PROMOTION: उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के प्रमोशन पर आखिरकार मुहर लग गई है। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे इन अधिकारियों को शासन ने बड़ा तोहफा दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में विभिन्न अधिकारियों के प्रमोशन को स्वीकृति दी गई। बैठक में प्रमुख सचिव वन और कार्मिक विभाग के सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पीसीसीएफ स्तर पर तीन अधिकारियों को प्रमोशन


डीपीसी के बाद राज्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) स्तर पर तीन वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनमें 1993 बैच के कपिल लाल, 1993 बैच की नीना ग्रेवाल, और 1994 बैच के एसपी सुबुद्धि के नाम शामिल हैं। कपिल लाल वर्तमान में राज्य के वन विभाग में कार्यरत हैं, जबकि नीना ग्रेवाल जलागम विभाग में तैनात हैं। एसपी सुबुद्धि पर्यावरण संरक्षण निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नीना ग्रेवाल और एसपी सुबुद्धि को प्रोफार्मा प्रमोशन प्रदान किया गया है। यह दोनों अधिकारी पहले ही 30 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके हैं और प्रमोशन के लिए आवश्यक सभी शर्तें पूरी कर चुके थे।

एपीसीसीएफ स्तर पर मीनाक्षी जोशी का प्रमोशन


साल 2000 बैच की आईएफएस अधिकारी मीनाक्षी जोशी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। वर्तमान में मीनाक्षी जोशी सीसीएफ एचआरडी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी 25 वर्षों की सेवा पूरी कर ली है, जो इस स्तर पर प्रमोशन के लिए आवश्यक है।

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद पाला और कोहरा बढ़ाएगा टेंशन, येलो अलर्ट जारी

Got green signal for promotion of IFS officers in Uttarakhand, after DPC many names got approval

सीएफ स्तर पर प्रमोशन

संरक्षक (CF) स्तर पर भी कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। डीएफओ स्तर के 2011 बैच के आईएफएस अधिकारी संदीप कुमार को सीएफ के पद पर प्रमोट किया गया है। वह वर्तमान में अन्य राज्य में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं और उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।

वहीं, साल 2004 बैच के टीआर बिजूलाल को भी प्रमोशन दिया गया है। हालांकि, वित्तीय अनियमितता के आरोपों के चलते उनका प्रमोशन पहले अटका हुआ था। डीपीसी में जांच के बाद क्लीन चिट मिलने पर उनका प्रमोशन लिफाफा खोला गया और अब उन्हें सीएफ स्तर पर पदोन्नति दी जा रही है। इसके साथ ही, जल्द ही उन्हें सीसीएफ स्तर पर भी प्रमोशन मिलने की संभावना है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

सिलेक्शन स्केल और जेएजी में प्रमोशन


इन प्रमोशनों के अतिरिक्त, दो आईएफएस अधिकारियों को सिलेक्शन स्केल दिया जा रहा है, जिससे उनके वेतनमान में वृद्धि होगी। वहीं, कुछ अधिकारियों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) प्रदान किया जाएगा।

वन विभाग में नया उत्साह


प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वन विभाग में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे अधिकारियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। डीपीसी में सभी नामों पर चर्चा और पारदर्शी प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इस कदम से भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे राज्य में वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button