UTTARAKHAND CIVIC ELECTION 2025: तीखी बयानबाज़ी के बीच प्रचार चरम पर, सीएम धामी का कांग्रेस पर हमला
UTTARAKHAND CIVIC ELECTION 2025: "वोट के लिए मस्जिद जा रहे कांग्रेसियों को मंदिर से परहेज," उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तीखा तंज कसा। देहरादून में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार वोट मांगने के लिए मंदिरों में जाने और लोगों के घर पहुंचने से बच रहे हैं, लेकिन मस्जिदों में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
UTTARAKHAND CIVIC ELECTION 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 का प्रचार जोर पकड़ चुका है। 23 जनवरी को राज्य के 100 नगर निकायों के लिए मतदान होना है, जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों के प्रतिनिधि चुने जाएंगे। चुनावी माहौल में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। सत्तारूढ़ भाजपा के नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तीखे हमले कर चुनाव प्रचार को और गरमा दिया है।
देहरादून में सीएम धामी के तंज
शुक्रवार को देहरादून में एक चुनावी सभा के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के उम्मीदवार मंदिरों में जाने से बच रहे हैं, आपके घरों में वोट मांगने नहीं आ रहे, लेकिन मस्जिदों में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।”
पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद पाला और कोहरा बढ़ाएगा टेंशन, येलो अलर्ट जारी
सीएम धामी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो “जुमे की छुट्टी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणाएं होती थीं।” उन्होंने भाजपा सरकार को विकास और समानता का प्रतीक बताते हुए लोगों से अपील की कि भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा, “यह भाजपा की सरकार है जिसने राम मंदिर का निर्माण कराया, अनुच्छेद 370 को हटाया और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की दिशा में कदम उठाए।”
चुनावी दांव-पेंच और मुकाबला
निकाय चुनाव में अब तक 47 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें 1 नगर पालिका अध्यक्ष, 2 नगर पंचायत अध्यक्ष, 14 नगर निगम सभासद, 20 नगर पालिका सदस्य और 10 नगर पंचायत सदस्य शामिल हैं। बाकी सीटों पर 23 जनवरी को मतदान होगा।
इस बार का प्रचार अभियान सिर्फ प्रत्याशियों तक सीमित नहीं है, बल्कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड में प्रचार करने की संभावना ने भाजपा के चुनाव अभियान को और धार दी है। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने कामों के दम पर चुनाव जीतने में असमर्थ है, इसलिए बाहरी नेताओं का सहारा ले रही है।
टिहरी और कोटद्वार में कांग्रेस पर तीखे हमले
टिहरी में भाजपा के प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के लिए प्रचार करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस को “भ्रष्टाचार की पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य सत्ता में आना और भ्रष्टाचार करना है। अगर गलती से कांग्रेस या निर्दलीय प्रत्याशी जीत गए तो अगले पांच साल सिर्फ बहाने बनाते रहेंगे।”
पढ़ें: उत्तराखंड की नेटबॉल टीम पहली बार राष्ट्रीय खेलों में लेगी भाग, खिलाड़ियों में गोल्ड जीतने का जोश
कोटद्वार में भी सीएम धामी का कांग्रेस पर हमला जारी रहा। उन्होंने कांग्रेस को “स्वार्थी पार्टी” बताते हुए कहा, “कांग्रेस केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए सत्ता में आना चाहती है। राष्ट्रहित और विकास उनके लिए कोई मायने नहीं रखते।”
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने भी भाजपा पर जमकर पलटवार किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और उनकी नीतियां केवल धार्मिक ध्रुवीकरण पर आधारित हैं। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा, “भाजपा को चुनाव जीतने के लिए धर्म और मंदिर-मस्जिद की राजनीति का सहारा लेना पड़ रहा है, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।”
भाजपा के दावे और उम्मीदें
भाजपा ने जनता से भारी बहुमत देने की अपील करते हुए दावा किया कि वह उत्तराखंड को “अग्रणी राज्य” बनाने की दिशा में काम कर रही है। देहरादून को “सबसे स्वच्छ और विकसित शहर” बनाने का वादा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा के विजन को आगे बढ़ाने के लिए जनता का समर्थन जरूरी है।
जनता का फैसला: विकास बनाम आरोप
उत्तराखंड निकाय चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए बेहद अहम हैं। जहां भाजपा अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव को अपनी वापसी का अवसर मान रही है।
23 जनवरी को मतदान के बाद जनता का फैसला साफ होगा कि उन्होंने भाजपा के विकास के वादों पर विश्वास किया है या कांग्रेस के आरोपों को गंभीरता से लिया है। परिणाम तय करेंगे कि राज्य की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ेगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV