Delhi Election 2025: क्या दिल्ली में जिंदाबाद रहेगा रेवडी कल्चर?
Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार सरकार चाहे किसी की बने लेकिन जनता को मुफ्त वाली रेवडी मिलनी तय है। क्योंकि इस बार सभी पार्टीयों के घोषणा पत्र में विकास मॉडल हाशिये पर है और रेवडी कल्चर फ्रंट पर।
Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार सरकार चाहे किसी की बने लेकिन जनता को मुफ्त वाली रेवडी मिलनी तय है। क्योंकि इस बार सभी पार्टीयों के घोषणा पत्र में विकास मॉडल हाशिये पर है और रेवडी कल्चर फ्रंट पर। 8 फरवरी को आने वाले परिणामों के बाद चाहे किसी भी सियासी पार्टी के दफ्तर में मिठाई बंटे लेकिन दिल्ली वालों को अगले पांच साल भर भर कर मुफ्त की रेवडी मिलेगी ही मिलेगी।
पढ़ें : हाथ में हथकड़ी, पैरों में जंजीर… अमृतसर हवाई अड्डा पहुंचे अप्रवासियों ने सुनाई आपबीती
8 फरवरी को रचेगा इतिहास
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हो चूकी है 8 फऱवरी को आने वाले चुनाव के नतीजे ना सिर्फ दिल्ली का भविष्य तय करेंगे बल्कि दिल्ली के नेताओं और पार्टीयों का भविष्य भी चुनाव के परिणामों पर टिका है। 8 फरवरी दिल्ली और दिल्ली वालों के लिए इस लिए भी खास है क्योंकि इस दिन चुनाव के जो भी नतीजे आए दिल्ली में इतिहास बनने जा रहा है, यदि एग्जिट पोल के अनुमान नजीजों में बदले जिसमे की अधिकतर दिल्ली में बडा उल्टफेर होते हुए बीजेपी की वापसी दिखा रहे है, तो ये भी इतिहास ही होगा क्योकि बीसवी सदी में पहली बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली होगी। इससे पहले 1993 में दिल्ली में बीजेपी सरकार बनी थी और 8 फरवरी को यदि नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए तो 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी इतिहास ही रचेगी। उसी तरह यदि 8 फरवरी को केजरीवाल की वापसी होती है तो ये भी इतिहास ही बनेगा क्योकि दिल्ली में लगातार चार विधानसभा चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी पहली पार्टी होगी और केजरीवाल दिल्ली के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले मुख्यमंत्री। इससे पहले 1998 से 2013 तक शीला दिक्षित लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थी और 2013 से सितंबर 2024 तक अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे है। इस सबके बावजूद यदि केजरीवाल को शिकस्त मिलती है तो लगातार 15 साल और सबसे लंबे समय तक दिल्ली का मुख्यमंत्री रहने का ताज तो शीला दिक्षित के सिर ही सजना है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
केजरीवाल की हार- जीत के मायने
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत कई मायने में अहम होगी यदि केजरीवाल की वापसी होती है तो दिल्ली में केजरीवाल सबसे मजबूत नेता के तौर पर स्थापित होंगे इंडिया ब्लॉक में केजरीवाल का कद बढेगा और कांग्रेस पर सवाल उठेंगे की वो सीधे मुकाबले में बीजेपी से टक्कर नही ले सकती जबकि क्षेत्रिय दल बीजेपी से मजबूती से मुकाबला कर रहे है आगामी बिहार चुनाव में कांग्रेस की मुसीबत बढ सकती है, वहीं AAP जीत से उतसाहित दूसरे राज्यों में पार्टी विस्तार कर सकती है। साथ ही केजरीवाल दम ठोक कर दावा करेंगे की दिल्ली सिर्फ उनपर और उनकी योजनाओं पर ही विश्वास करती है। उनपर लगाये भ्रष्टाचार के सभी आरोप बीजेपी नेताओं के मनघडंत है और बदले की राजनिति से प्ररेरित है, जनता उनके साथ है। ठीक इसके उल्ट केजरीवाल की हार से सबसे पहले ईवीएम पर सवाल उठेंगे जिसके संकेत वो दिल्ली चुनाव प्रचार में दे चूके है ये कह कर की बीजेपी दस प्रतिशत वोट में गडबड कर सकती है। केजरीवाल की हार से अन्य राज्यों में पार्टी विस्तार की योजना खटाई में पड सकती है। पार्टी में बगावत तो पहले से ही है हारने के बाद टूट भी हो सकती है, केजरीवाल की हार- जीत आम आदमी पार्टी की दशा और दिशा तय करेगी।
बीजेपी की हार जीत के मायने
दिल्ली में 27 साल से हर विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चख रही बीजेपी के लिए ये जीत किसी संजीवनी के जैसी होगी। दिल्ली की सत्ता से लगभग तीन दशक का वनवास खत्म होने से दिल्ली बीजेपी में नई ऊजा और उत्साह का संचार होगा। केजरीवाल युग का सूरज अस्त होने से दिल्ली की सियासत में बीजेपी फ्रंट फुट पर आ जाएगी। आगामी बिहार चुनाव में बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मोल भाव करने की स्थिति में होगी। वहीं बीजेपी यदि इस बार भी चुनाव हार जाती है तो सबसे जादा सवाल नरेन्द्र मोदी पर उठेंगे की वो चुनाव दर चुनाव केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में शिकस्त नही दे पा रहे है क्योकि इस बार भी बीजेपी दिल्ली चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लडी है। मुफ्त की योजनाओं पर भी केजरीवाल सवाल उठा सकते है और दावा कर सकते है कि दिल्ली को सिर्फ केजरीवाल पर भरोसा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV