Maha Kumbh News Today: कुंभ में ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराएं – भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश
महाकुंभ में पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर ट्रैफिक जाम की वजह से लोग काफी परेशान हैं। इस बीच बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाएं।
Maha Kumbh News Today: वाहनों की लंबी कतारें, घंटों इंतजार…महाकुंभ नगर के आसपास के इलाकों में देशभर से आने वाले लोगों के लिए यह आम बात हो गई है। पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सड़कों पर भीषण जाम लग रहा है। इस बीच राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील की है। मेला मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने जाम में फंसे लोगों को भोजन और पानी मुहैया कराने की बात कही है।
उन्होंने एक्स पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा, “पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर कार्यकर्ता सड़कों पर यातायात प्रबंधन, कुंभ तीर्थयात्रियों को भोजन और चिकित्सा आपूर्ति उपलब्ध कराने में प्रशासन की मदद करें।” बीएल संतोष के ट्वीट के बाद यूपी बीजेपी एक्शन में नजर आ रही है।
पढ़े : एशिया का सबसे बड़ा एयर शो शुरू, लड़ाकू विमानों ने दिखाए करतब
पार्टी के प्रदेश महासचिव संगठन धर्मपाल ने अपने कार्यकर्ताओं को फंसे तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पार्टी कार्यालय से करीब 10 जिलों के जिला अध्यक्षों और नेताओं को निर्देश भेजे जा रहे हैं ताकि फंसे तीर्थयात्रियों को तत्काल मदद मिल सके। इस संबंध में प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि जिलों के अध्यक्षों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्रों से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, “सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद करें। जरूरत पड़ने पर उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करें। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जाम में फंसी गाड़ियां
कितने लोगों ने किया स्नान?
मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी से 9 फरवरी तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। एडीसीपी (ट्रैफिक) कुलदीप सिंह ने बताया, ‘वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है और यात्री जितना संभव हो सके उतना नजदीक आने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से लंबा जाम लग रहा है। हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी होगी। मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब भी है।’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हाईवे फुल था, शहर भी खचाखच भरा था
दूर की पार्किंग 50 फीसदी फुल
उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के पास की पार्किंग पहले भर रही थी और फिर दूर की पार्किंग भर रही थी। एडीसीपी (ट्रैफिक) ने बताया, ‘दूर की पार्किंग 50 फीसदी फुल है। पास की पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर की पार्किंग बड़ी है। उदाहरण के लिए, आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के पास) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को पार्क करने की है, जबकि नेहरू पार्क और बेला कछार जैसी दूर की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन खड़े हो सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अब सभी प्रकार के वाहन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने की कोई संभावना नहीं है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV