Indian Deportation Row: अमेरिका पर बिना पगड़ी के सिखों को भारत भेजने का आरोप, विमान के अमृतसर में उतरते ही पंजाब में गरमाया मुद्दा
अमेरिका से तीसरा सी-17 विमान अमृतसर पहुंचा। इसमें कुल 112 अवैध अप्रवासी शामिल थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने सिख समुदाय के लोगों को पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं दी। वहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
Indian Deportation Row: पंजाब के चंडीगढ़ से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 112 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान रविवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बीच यह भारतीयों का तीसरा जत्था है जिसे वापस भेजा गया है। सी-17 विमान रात 10:03 बजे एयरपोर्ट पर उतरा।
आरोप लगाया जा रहा है कि अमेरिका से निर्वासित सिखों ने कथित तौर पर पगड़ी नहीं पहनी थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमेरिका की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारत निर्वासित सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी गई। भारत पहुंचने के बाद, एसजीपीसी के अधिकारियों ने निर्वासित लोगों को लंगर और बस सेवा प्रदान करने के लिए सिखों को दस्तार (पगड़ी) दी।
तीसरे जत्थे में किस राज्य से कितने लोग आए?
अमेरिका से निर्वासित लोगों के तीसरे जत्थे में हरियाणा के 44, गुजरात के 33, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के दो और उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के एक-एक लोग शामिल थे। इनमें 19 महिलाएं और 14 नाबालिग शामिल थे, जिनमें दो नवजात भी शामिल थे। पंजाब और हरियाणा से निर्वासित लोगों को सोमवार सुबह करीब 4:45 बजे स्क्रीनिंग के बाद उनके घरों तक पहुंचाया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का दूसरा जत्था शनिवार 15 फरवरी को भारत आया। इस दिन कुल 116 लोग भारत आए। पहला विमान 5 फरवरी को भारत लाया गया। इस दिन कुल 104 अवैध अप्रवासी भारत लाए गए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पंजाब को बदनाम करने की साजिश
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर इन डिपोर्टेशन फ्लाइट्स के लिए अमृतसर को लैंडिंग साइट बनाकर पंजाब की छवि खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर इस लैंडिंग के लिए अमृतसर को चुना है? डिपोर्टेशन फ्लाइट के लिए अमृतसर को चुनकर पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV