Delhi CM Office: दिल्ली सीएम ऑफिस से हटाई गई बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें…आप नाराज
दिल्ली विधानसभा के सीएम कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें नहीं दिखीं, जिसके बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई। विपक्ष की नेता आतिशी ने इसे दलित विरोधी करार दिया।
Delhi CM Office: दिल्ली में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच सदन में विपक्ष की नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को दलित विरोधी करार दिया है।
आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है। आज भाजपा ने अपनी असली मानसिकता का सबूत देश के सामने रख दिया है। दिल्ली सरकार ने हर दफ्तर में बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो लगाने का फैसला किया था। बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो 3 महीने पहले ही लगा दी गई थी। उन्होंने विधानसभा में सीएम ऑफिस से बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो हटा दी है।
पढ़े : आज से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा सत्र, भाजपा और आप आमने-सामने
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने बाबा साहब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी है। यह ठीक नहीं है। इससे बाबा साहब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मैं भाजपा से अनुरोध करता हूं कि आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहब की फोटो न हटाएं। उनकी फोटो वहीं रहने दें।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाने पर हंगामा
इससे पहले आतिशी ने कहा, ‘आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने गए थे और हमने उन्हें बताया कि मोदी जी ने पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये प्रति माह योजना को पारित करने की जो गारंटी दी थी, वह झूठी साबित हुई है। हमें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की पहली किस्त दिल्ली की हर महिला के खाते में जरूर आएगी।’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में जनता की आवाज उठाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पारित की जाएगी। पहली किस्त 8 मार्च तक देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV