Champions Trophy 2025: भारत की जीत की खुशी आई.. तो पुलिस क्यों बौखलाई? जश्न मना रहे लोगो पर किया लाठीचार्ज
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद कल पूरे देश में जोरदार जश्न मना. इस दौरान कुछ जगहों पर झड़प और लाठीचार्ज भी हुआ. मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई.
Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद देर रात जहां पूरा देश जश्न में डूब गया दो वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों में बवाल और लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आईं।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद देर रात जहां पूरा देश जश्न में डूब गया दो वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों में बवाल और लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आईं। बवाल की घटनाएं मध्य प्रदेश के महू में देखने को मिली। यहां जश्न में डूबी भीड़ पर पथराव किया गया। इसके अलावा हैदराबाद में पुलिस ने भीड़ पर ही लाठियां भांजी।
बीते दिन रविवार 9 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम इंडिया के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताफ अपने नाम किया। इधर टीम इंडिया ने इतिहास रचा, उधर देशभर में जश्न का माहौल छा गया। ऐसे में इंदौर से लेकर हैदराबाद तक आतिशबाजी की गई और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
पढ़े : टीम इंडिया की जीत से उत्साहित नेता, पीएम मोदी ने कहा- असाधारण खेल और असाधारण नतीजा
महू में पथराव और आगजनी की घटना
इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत से उत्साहित लोगों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यहां टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट कर रहे जुलूस पर जमकर पथराव किया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना से शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न में इंदौर के महू कसबे में रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दो पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शु्रू कर दिया। उपद्रव के दौरान आगजनी की घटनाएं भी हुईं जिनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हालात को शांत कराया। वहीं इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हैदराबादम में भी लोगों पर बरसाई गईं लाठियां
वहीं दूसरी ओर हैदराबाद में भी भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठियां बरसाई गईं। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडस पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने हैदराबाद पुलिस पर लाठी भांजने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- ‘हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में लोगों को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। करीमनगर में भी इसी तरह का नजारा देखा गया। क्या कांग्रेस शासित राज्यों में यह नई चाल है? वे वास्तव में किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीयों को अपने देश की जीत का जश्न कहां मनाना चाहिए?’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
12 साल बाद भारतीय टीम ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
बात करें मैच की तो, फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सूखे को खत्म करते हुए तीसरी बार वाइट ब्लेजर जीता। रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अच्छी पारियों के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV