IPL 2025 KKR vs RR: डि कॉक के आगे राजस्थान रॉयल्स ने किया सरेंडर, कोलकाता को दिलाई बड़ी जीत
गुवाहाटी में खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को हराया। यह कोलकाता की इस सीजन की पहली जीत है और इसकी पटकथा क्विंटन डी कॉक ने लिखी। कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी, जवाब में कोलकाता को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
IPL 2025 KKR vs RR: आईपीएल में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है। गुवाहाटी में खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी, जवाब में कोलकाता को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। कोलकाता की जीत के हीरो डि कॉक रहे, जिन्होंने पहली बार कोलकाता के लिए अर्धशतक लगाया। डि कॉक ने 61 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली, वो शतक से चूक गए लेकिन डि कॉक की पारी बेहद खास है क्योंकि गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और उन्होंने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और केकेआर को सीजन की पहली जीत दिलाई।
डि कॉक अकेले राजस्थान पर भारी साबित हुए
गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी और पावरप्ले में कोलकाता ने धीमी शुरुआत की। केकेआर पावरप्ले में सिर्फ 40 रन ही बना सकी, उसने 7.4 ओवर में 50 रन पूरे किए। मोईन अली और अजिंक्य रहाणे मुश्किल में दिखे लेकिन डि कॉक का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसके बाद डि कॉक ने अंगकृष के साथ सिर्फ 30 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी की और यहीं से राजस्थान की हार पक्की हो गई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
राजस्थान रॉयल्स का निराशाजनक प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाया और यहीं से उनकी मुश्किलें शुरू हुईं। सैमसन और जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन चौथे ओवर में वैभव अरोड़ा ने विकेट लेकर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। सैमसन के आउट होने के बाद रियान पराग ने तेज बल्लेबाजी की लेकिन इस दौरान यशस्वी जायसवाल 29 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग भी 25 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। नितीश राणा भी सिर्फ 8 रन ही बना सके। हसरंगा ने 4 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने किसी तरह 33 रन बनाए और राजस्थान की टीम 150 के पार पहुंची।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कोलकाता के स्पिनरों ने किया कमाल
कोलकाता की जीत के हीरो स्पिनर रहे। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए। मोईन अली ने भी 23 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दोनों ने 2-2 विकेट लिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV